लखनऊ. उत्तर प्रदेश में हुए विधानसभा चुनावों में भाजपा ने प्रदेश में बिजली का मुद्दा भी रखा था. बिजली को लेकर प्रधानमंत्री ने प्रचार के दौरान अखिलेश सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया था. इन्हीं मुद्दों पर भारी बहुमत से पूर्ण बहुमत में प्रदेश में आयी भाजपा ने गोरखपुर के सांसद योगी आदित्यनाथ को प्रदेश का मुख्यमंत्री बना दिया. योगी ने भी आते ही एक्शन शुरू कर दिया और अब नई सरकार ने यूपी के सभी प्रमुख तीर्थ नगरियों को 24 घंटे बिजली देने का एलान कर दिया है.
प्रदेश के प्रमुख धार्मिक स्थलों को अब चौबीस घंटे बिजली अनिवार्य रूप से मिलेगी. यह आदेश गुरुवार को मुख्यमंत्री ने यहां जारी कर दिया है. इस फरमान के जारी होने के बाद पावर कारपोरेशन प्रशासन सक्रीय हो गया है.
मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने अपने निर्देश में कहा है कि प्रमुख धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों पर अब कोई बिजली कटौती नही होगी. चौबीस घंटे बिजली पाने वाले तीर्थों में विन्ध्यांचल, देवी पाटन, अयोध्या, काशी, मथुरा व गोरखपुर को 24 घंटे बिजली दिये जाने का आदेश जारी हो गया है. ऊर्जा मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि इस आदेश का अनुपालन तत्काल प्रभाव से गुरुवार से ही शुरू करवा दिया गया है.