• ABOUT US
  • DISCLAIMER
  • PRIVACY POLICY
  • TERMS & CONDITION
  • CONTACT US
  • ADVERTISE WITH US
  • तेज़ समाचार मराठी
Tezsamachar
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा
No Result
View All Result
Tezsamachar
No Result
View All Result

उत्तर प्रदेश में बनेगा एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर : मोदी का ऐलान

Tez Samachar by Tez Samachar
February 21, 2018
in Featured, देश
0
उत्तर प्रदेश में बनेगा एक डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर : मोदी का ऐलान

लखनऊ (तेज समाचार डेस्क). बुधवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘यूपी इन्वेस्टर्स समिट-2018’ (UPIS) का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथों हुआ. इस समिट को संबोधित करते हुए नरेन्द्र मोदी ने कहा कि प्रदेश पूरे देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है. यहां संसाधनों की कमी नहीं है. पहले के हालात और अब की स्थिति में काफी फर्क है. योगी आदित्यनाथ यहां परिवर्तन ला रहे हैं. मोदी ने बताया कि हमने बजट में देश के दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाने का जिक्र किया गया था, उनमें से एक यूपी में बनेगा. इससे 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. इस समिट में मुकेश अंबानी, गौतम अडानी समेत कई उद्योगपति शामिल हुए. अब तक 1045 MOU साइन हुए हैं. ये सभी 4 लाख 28 हजार करोड़ रुपए के हैं.
– उत्तर प्रदेश में जाग रही है आशा की किरण
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्वेस्टर्स समिट में इतने लोगों का आना बहुत बड़ी बात है. मैं सीएम योगी, ब्यूरोक्रेट्स और यूपी की जनता को बधाई देता हूं कि वे इतने कम वक्त में यूपी को आगे ले जाने में सफल हुए हैं. पहले आम आदमी का जीवन मुश्किल था. निगेटिविटी, हताशा-निराशा के माहौल से पॉजिटिविटी लाने का काम यूपी सरकार ने किया है. इस काम में तेजी से कंधे से कंधा मिलाकर बढ़ने के लिए बधाई देता हूं. कहावत है कि कोस-कोस पर बदले पानी. 5 कोस पर वाणी. यूपी की अपनी पहचान रही है. मलीहाबाद के आम, बनारस की साड़ी, मुरादाबाद के पीतल के बर्तन, फिरोजाबाद की कांच की चूड़ियां, आगरे का पेठा, कन्नौज का इत्र प्रसिद्ध है. यहां शाम अवध है तो सुबह बनारस है. यहां गंगा-यमुना है तो सरयूजी का आशीर्वाद है. आईआईटी है तो बीएचयू भी है. यूपी का गौरवशाली इतिहास ही नहीं वर्तमान भी है.
– देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है उत्तर प्रदेश
नरेंद्र मोदी ने कहा कि इन्हीं की यूपी पूर्वी भारत का ही नहीं बल्कि देश का ग्रोथ इंजन बन सकता है. यूपी आज गेहूं, दूध, आलू के उत्पादन में नंबर वन है. लघु उद्योंगो के मामले में देश में दूसरे नंबर पर है. तमाम विपरीत स्थितियों के बावजूद यूपी के लोगों की जितनी प्रशंसा की जाए, उतनी कम है. सवाल ये है कि अब आगे क्या होगा? क्या यूपी की क्षमता इतनी ही है? यहां वैल्यूज हैं लेकिन वैल्यू एडिशन की जरूरत है. योगी की सरकार हर चीज को ध्यान में रखकर निर्णय ले रही है.
– योजना बनाकर किया जा रहा है काम
मोदी ने कहा, कि अब उद्यमियों को ऑनलाइन तय सीमा में परमिशन मिल जाएगी. ये ईज ऑफ डूइंग बिजनेस के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है. योगी सरकार लोगों से किए वादे पूरे कर रही है. यूपी सरकार अब पावर ऑफ आल स्कीम से जुड़ गई है. धान की खरीद ज्यादा हुई है. यूपी की 60% जनसंख्या वर्किंग एज ग्रुप में है. अगर इसका सही इस्तेमाल हो तो यूपी नई ऊंचाई पर पहुंच जाएगा. अब यूपी में सुपरहिट परफॉर्मेंस देने के लिए योगीजी की टीम-लोग तैयार हैं. एग्जीबिशन में मैंने ऐसी तकनीकों को देखा जिसमें इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, मैन्यूफैक्चरिंग की बहुत संभावना है.
– महाराष्ट्र का कॉम्पिटिटर बनेगा उत्तर प्रदेश
मोदी ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार ने अपनी इकोनॉमी को ट्रिलियन डॉलर में बदलने का प्रस्ताव रखा है. क्या यूपी और महाराष्ट्र में इस बात का कॉम्पिटीशन हो सकता है कि दोनों में कौन पहले ट्रिलियन डॉलर इकोनॉमी बनेगा? यूपी की अर्थव्यवस्था में एमएसएमई का बहुत बड़ा योगदान है. इसमें ही रोजगार के सबसे ज्यादा अवसर बनते हैं. इनमें ही काम करने वाले लोगों को परिश्रम राज्य को आगे ले जा सकता है. इसी से राज्य की राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान बनाए हुए है. हमने इसके लिए वन डिस्ट्रिक्ट-वन प्रोडक्ट योजना लॉन्च की है. इसके माध्यम से स्थानीय स्तर पर प्रोडक्ट की मार्केटिंग और बेहतर तरीके से हो सकती है. इस योजना को केंद्र के स्टार्टअप योजना, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना से मदद मिलेगी. यूपी को 4 लाख करोड़ लोन दे चुके हैं. बजट में 3 लाख करोड़ देने का प्रावधान किया है.
– आलू स्टोरेज की व्यवस्था करनी होगी
मोदी ने माना कि वर्ल्ड क्लास ब्रैंडिंग, सर्विस, डिस्ट्रीब्यूशन और टैलेंट से चीजें बेहतर होंगी. खेत से बाजार तक पहुंचने में बड़ी तादाद में सब्जियां खराब हो जाती हैं. आलू की बात करें तो यूपी देश में उत्पादन में नंबर वन है. आम उत्पादक की बाजार तक पहुंच नहीं है. इसके स्टोरेज की व्यवस्था करनी होगी. आम किसान और इंडस्ट्री का संबंध बनाना है.
– इथेनॉल उत्पादन में अवसर
गन्ने के उत्पादन में यूपी के सबसे आगे रहने की वजह से इथेनॉल प्रोडक्शन का बहुत स्कोप है. इसका असर दिल्ली-एनसीआर में दिखाई देगा. मुझे खुशी है कि राज्य में बायो फ्यूल की योजना तैयार की गई है. 2022 तक किसानों की आय दोगुनी हो जाएगी.
मोदी ने कहा कि इस साल बजट में प्रस्ताव था कि देश में दो डिफेंस इंडस्ट्रियल कॉरिडोर बनाए जाएंगे. इनमें से एक यूपी में बनेगा. आगरा, अलीगढ़, चित्रकूट, झांसी तक का क्षेत्र होगा. 20 हजार करोड़ का निवेश होगा. 2.5 लाख लोगों को रोजगार मिलेगा. उड़ान योजना में 11 शहरों में हवाई अड्डों का विकास किया जा रहा है. मैं कहता हूं कि हवाई चप्पल पहनने वाला भी हवाई जहाज में सफर करना चाहिए.
जब नए एयरपोर्ट काम करने लगेंगे तो कितना बदलाव आएगा, इसकी कल्पना की जा सकती है. यूपी का रेल नेटवर्क सबसे बड़ा है. मेट्रो का विस्तार किया जा रहा है. यहां के ग्रामीण इलाकों में ऑप्टिकल फाइबर कनेक्टिविटी उन्हें पूरी दुनिया से जोड़ देगी.
– पर्यटन की बेहतरीन संभावनाएं
मोदी ने कहा कि यूपी में टूरिजम की काफी संभावनाएं हैं. वाइल्ड लाइफ, विलेज, हैंडी क्राफ्ट टूरिजम को डेवलप किया जा सकता है. जो नई पर्यटन नीति घोषित की जा रही है, इससे यूपी को टूरिजम सेक्टर को देश में एक नंबर बनाया जा सकता है. अगले साल प्रयाग में महाकुंभ का आयोजन होगा. यूनेस्को ने इसे विश्व विरासत घोषित किया है. 2019 का ये कुंभ यहां आने वाले देश-विदेश के लोगों के लिए एक पहचान बने, ये हमारी कोशिश होगी.
– प्रधानमंत्री रखेंगे हर MoUs का ध्यान
प्रधानमंत्री ने कहा कि हमारी कोशिश होगी कि समिट में हुए MoUs जल्द से जल्द धरातल पर उतरें. योगी जी ने कहा है कि वे खुद इन एमओयू की मॉनिटरिंग करेंगे. ये अच्छी बात है. हमारी सरकार जॉब सेंट्रिक के साथ पीपुल सेंट्रिक भी है. हमारी जनधन योजना का ही असर है कि 31 करोड़ अकाउंट खुलवाए जा चुके हैं.
– समिट से राज्य प्रबल हुई है नई नई संभावनाएं
मोदी ने कहा कि गरीबों के लिए एक करोड़ घर बनाए गए हैं. 6 करोड़ से ज्यादा घर बनवाए गए हैं. उज्ज्वला योजना में गरीब महिलाओं को गैस दिए जाने का लक्ष्य 8 करोड़ कर दिया गया है. हमारी सरकार योजनाओं से गरीबों-किसान-दलित-पिछड़ों की जिंदगी आसान बनाने की कोशिश कर रही है. इन्वेस्टर्स समिट उम्मीद के नए द्वार खोलने में सफल होगी. देश को आगे बढ़ाने के लिए सबका सहयोग मिलेगा.
– 2 दिवसीय यूपी इन्वेस्टर्स समिट में शामिल होंगे 5 हजार उद्योगपति
यूपी इन्वेस्टर्स समिट 2 दिनों तक चलेगा. इसमें दुनियाभर के 5 हजार उद्योगपति शामिल हो रहे हैं. योगी सरकार का दावा है कि इस समिट के जरिए प्रदेश के 20 लाख युवाओं को रोजगार मिलेगा. उम्मीद की जा रही है कि इस दौरान 900 एमओयू पर साइन होंगे. इस दौरान पीएम के अलावा केंद्र के 19 मंत्री स्पीच देंगे.
इनके अलावा बिजनेस लीडर्स, निवेशक और विभिन्न क्षेत्रों से जुड़ी हस्तियां भी स्पीच देंगी. प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना ने कहा, इस समिट के जरिए हमने 5 लाख करोड़ रुपए के निवेश और 20 लाख से ज्यादा रोजगार देने का टारगेट रखा है.

Tags: Narendra modirajnath singhRam NaikUP Investors Summit 2018Yogi Adityanath‬उत्तर प्रदेश इन्वेस्टर्स समिट 2018
Previous Post

राज ठाकरे की गुगली पर शरद पवार के बेहतरीन शॉट, पुणे में हुआ साक्षात्कार

Next Post

तेज़ समाचार इम्पैक्ट : बुलट सवारों पर यातायात पुलिस का हंटर

Next Post
तेज़ समाचार इम्पैक्ट : बुलट सवारों पर यातायात पुलिस का हंटर

तेज़ समाचार इम्पैक्ट : बुलट सवारों पर यातायात पुलिस का हंटर

  • Disclaimer
  • Privacy
  • Advertisement
  • Contact Us

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.

No Result
View All Result
  • Home
  • देश
  • दुनिया
  • प्रदेश
  • खेल
  • मनोरंजन
  • लाईफस्टाईल
  • विविधा

© 2025 JNews - Premium WordPress news & magazine theme by Jegtheme.