कल्याण मुंबई ( रोहित ठाकुर 9892415905 ) – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा देश में स्वच्क्षता अभियान की शुरुवात करने के बाद से ही बड़े पैमाने पर बदलाव हुए हैं. स्वच्क्षता को अपनी नैतिक ज़िम्मेदारी मानते हुए अब नागरिक स्वयं स्फूर्ति से आगे आने लगे हैं . कल्याण मुंबई में भी ” उमीदों की उड़ान ” संस्था द्वारा शहर को साफ़ करने का व्यापक कार्य किया जा रहा है. इलाके के कुछ नौज़वानो ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्क्षता अभियान से प्रेरणा लेते हुए कल्याण शहर को साफ़ सुन्दर बनाने का निर्णय लिया. इन नवयुकों में मिथिलेश झा ने राहुल यादव , अंकित , शिखा सिंह , श्रद्धा , रोशन झा , हरेराम प्रजापति आदि के साथ मिलकर इस काम की शुरुवात की . धीरे धीरे स्वच्क्षता अभियान से लोग जुड़ते चले गए और आज लगभग तीन सौ से अधिक स्वयंसेवक कल्याण में ” उमीदों की उड़ान ” को सार्थक कर रहे हैं.
स्वच्क्षता के लिये प्रेरित- ” उमीदों की उड़ान ” संस्था के यह सदस्य कल्याण के विभिन्न इलाकों में जा कर लोगों को प्रेरित करते हैं . मिथिलेश झा ने बताया की कोई ना कोई स्वयंसेवक एक टोली बना कर रोजाना शाम को किसी गली कुचे में जा कर लोगों को अपनी आसपास की गंदगी, साफ़ सफाई , ज़िम्मेदारी से अवगत कराते हैं . इसके लिये प्रतेयेक रविवार को ” उमीदों की उड़ान ” संस्था के कार्यकर्ता यां स्वयंसेवक इलाके में जा कर साफ़ सफाई भी करते हैं . पहले तो लोग यह कार्य देखते हैं , बाद में खुद ही अभियान में जुड़ जाते हैं .
पिसोली गाँव में की सफाई – रविवार १९ मार्च को ” उमीदों की उड़ान ” संस्था के स्वयंसेवकों ने कल्याण के पिसोली गाँव में जा कर साफ़ सफाई की. हालांकि इलाके के लोगों ने इश कार्य में कोई उत्साह नहीं दिखाया. लेकिन संस्था के लोगों का मानना है की निश्चित ही अन्य जगहों के अनुभवों के अनुसार यहाँ भी लोग अपने आप इस स्वच्क्षता अभियान से जुड़ते चले जायेंगे.
भयावह स्थिति – देश में कचरा एक बड़ी समस्या बनता जा रहा है . यदि समय रहते हम नहीं चेते तो आने वाले समय में भयंकर परिणाम भुगतने होंगे. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुमान के मुताबिक वर्ष 2031 में हर वर्ष 165 मिलियन टन कचरा निकलेगा। इस अनुमान से सहज ही कल्पना की जा सकती है कि 15 साल बाद इन्हें ठिकाने लगाने के लिये कितनी जमीन की जरूरत पड़ेगी। यही हालत रही तो एक दिन ऐसा आयेगा कि भारत को कचरा ठिकाने लगाने के लिये अपनी ही जमीन कम पड़ जायेगी। उस वक्त क्या हाल होग, यह कल्पना करना मुश्किल है।
” उमीदों की उड़ान ” संस्था के स्वयंसेवकों में धीरेन्द्र शर्मा , कार्तिक दास , गौरव पाण्डेय , विराज सिंह , राजन कनोजिया , इन्द्रजीत ठाकुर , शुभं गुप्ता , आशीष साबत, नंदू शिवा , साधना प्रजापति , राहुल बहरा , उज्जवल झा , शिवम् गुप्ता , कमलेश झा , विवेक मस्के , श्याम झा , अभिषेक त्रिपाठी आदि सहयोग कर रहे हैं ।