उत्तरी कोरिया (तेज समाचार प्रतिनिधि) दुनिया में एक जगह इतनी खौफनाक है, जहां औरतों के साथ सामूहिक बलात्कार कर उन्हें जिन्दा जला दिया जाता है. यह खौफनाक जगह है उत्तर कोरिया की जेल. जी हां, दुनिया के सबसे रहस्यमयी देश उत्तर कोरिया में जेलों का हाल बहुत बुरा है. खासकर महिलाओं के लिए तो यह जेल नरक से भी बदतर है. पहली बार यह खुलासा उतर कोरिया से बाहर आई एक महिला जेल गार्ड लिम हे जिन ने किया. उसने बताया कि उत्तर कोरिया की जेलों में महिला कैदियों के साथ पुरुष कैदी सामूहिक रूप से रेप करते हैं और उन्हें न्यूड कर जिन्दा जला दिया जाता है.
किम जोंग का यातना शिविर
महिला गार्ड के इस खुलासे से पूरी दुनिया स्तब्ध है. महिला ने बताया कि ये जेल किम जोंग के यातना शिविर हैं. जहां कैदियों को अमानवीय पीड़ा का सामना करना पड़ता है. लिम हे जिन नाम की महिला ने पश्चिमी मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में ये खुलासे किए.
महिला गार्ड ने बताया कैदियों को मामूली बात पर जान से मार दिया जाता है. लाश सड़ने के लिए खुले में फेंक दी जाती है. महिला कैदियों के साथ बलात्कार किया जा जाता है. किम जोंग के विरोधियों को जिंदा जला दिया जाता है. जेल से भागने की कोशिश करने वाले कैदियों का सिर काट दिया जाता है. महिला गार्ड ने बताया खौफ पैदा करने के लिए कैदियों को एक साथ गोली मार दी जाती है.
– कौन है ये महिला गार्ड
महिला गार्ड एक शिविर में नौकरी करती थीं. बाद में उसे एक अपराध के लिए कुछ समय के लिए सजा दी गई थी. बाद में वह भागकर दक्षिणी कोरिया आ गई थीं. उसने बताया, ‘हम पहरेदारों का ब्रेनवॉश कर दिया जाता था. हमें कैदियों के साथ सहानुभूति नहीं रखने को कहा जाता था.’ गार्ड ने बताया मुझे उन चीजों पर अफसोस होता है. मुझे अपराधबोध भी होता है.’