रायबरेली (तेज समाचार डेस्क). यातायात नियमों के उल्लंघन के चलते आए दिन हादसे होते रहते है और रोज ही करीब हजारों लोग अपनी जान गवा देते है. उत्तर प्रदेश के रायबरेली जिले के मिलएरिया थाना क्षेत्र के दुसौती चौराहे पर भी एक ऐसा ही हादसा हुआ, जिसमें यातायात नियमों का उल्लंघन कर एक ही बाइक पर सवार हो कर एक पूरा परिवार सफर कर रहा था. तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से पूरे परिवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. बताया जाता है कि बाइक पर 5 लोग सवार थे.
दरअसल, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक पर सवार पूरे परिवार को रौंदा दिया. हादसे में पति-पत्नी और तीन बच्चों सहित कुल पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई.
जानाकरी के अनुसार, मिलएरिया थाना क्षेत्र के दुसौती चौराहे के हादसा तब हुआ जब एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को रौंद दिया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.