यह तस्वीर कब की है, यह तो पता नहीं है. लेकिन यह तस्वीर जब कभी की भी हो, यह तो निश्चित है कि यह या तो सांसद योगी की है या फिर मुख्यमंत्री योगी की. जहां लोग मामूली सा नगरसेवक बनने के बाद ठाठ से जीने लगते है, वहीं योगी की सादगी बयां करती यह तस्वीर उन सभी के लिए एक सबक है.