पुणे. हुआवेई के सब-ब्रांड ऑनर ने भारत के आफलाइन बाजार में आल-न्यू हॉली 4 प्लस स्मार्टफोन पेश किया. यह डिवाईस एपियल टेक्नालाजी एवं कई नई आकर्शक विशेषताओं के साथ आ रही है. इसे उन ग्राहकों के लिए डिज़ाईन किया गया है, जो जबरदस्त बैटरी के साथ अपने स्मार्टफोन से बेहतरीन पिक्चर्स भी लेना चाहते हैं.
युवा और गतिशील ग्राहकों की पसंद को ध्यान में रखते हुए ऑनर ने हॉली 4 प्लस को सावधानीपूर्वक डिज़ाईन करते हुए इसमें मेटल फिनिश के साथ 8.2 मिमी. की थिन और स्लिम बाड़ी दी है, जिससे यह आधुनिक ग्राहकों को आकर्षित करता है. हॉली 4 प्लस को खास सेल्फी पसंद करने वाले लोगों के लिए बनाया गया है और इसके 8 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा में ब्यूटी मोड दिया गया है, जो ग्राहकों को खूबसूरत सेल्फी लेने में मदद करने के लिए काफी स्पश्ट पिक्चर्स प्रदान करता है. यह स्मार्टफोन रियर फिंगरप्रिंट स्कैनर के द्वारा अतिरिक्त सुरक्षा भी प्रदान करता है.
हुआवेई कंज़्यूमर बिज़नेस ग्रुप इंडिया के वाईस प्रेसिडेंट- सेल्स, पी. संजीव ने कहा, ‘हॉली सीरीज़ की सफलता ने हमें बेहतर और क्रांतिकारी उत्पादों का निर्माण जारी रखने के लिए प्रोत्साहित किया. हॉली 4 प्लस को हमारे ग्राहकों की अपेक्षाओं को और उत्तम रूप में पूरा करने के लिए बनाया गया है.’ उन्होंने आगे कहा, ‘हमें अपनी सभी नई पेशकशों के लिए तकनीकी विशेषज्ञों और अपने ग्राहकों से बेहतरीन प्रतिक्रिया मिली है. यह हमारी ओर से एक नई पेशकश है, जिसका लक्ष्य भारत के विविध बाजारों को सेवाएं प्रदान करना और उन्हें सर्वश्रेष्ठ उत्पाद का अनुभव प्रदान करना है.’
– कीमत व उपलब्धता
ऑनर हॉली 4 प्लस ग्रे, गोल्ड एवं सिल्वर रंगों में उपलब्ध होगा और यह पूरे भारत में 3 नवंबर से 13,999 रु. में ऑनर के सभी पार्टनर स्टोरों पर मिलने लगेगा. यह डिवाइस चार्जर, इनलाइन कॉल बटन के साथ हैंड्सफ्री तथा स्टैंडर्ड यूएसबी-ए टू माईक्रोयूएसबी केबल के साथ आएगी. ऑनर ने अपनी सेवा क्षमताएं मजबूत करके पूरे भारत में सर्विस सेंटरों की संख्या बढ़ाई है, ताकि इसके ग्राहकों को अतुलनीय आफ्टरसेल्स सर्विस प्रदान की जा सके. ऑनर हॉली 4 प्लस स्टैंडर्ड 12 माह की सेवा वारंटी के साथ आ रहा है, ताकि ग्राहकों को मन का सुकून मिले.
– अतुलनीय बैटरी लाइफ
ऑनर हॉली 4 प्लस में 4000एमएच की बैटरी लगी है, जिसके द्वारा ग्राहक अपने उत्पाद का प्रभावशाली उपयोग करते हुए लंबे समय तक मनोरंजन का आनंद ले सकते हैं. इस पर ग्राहक 20 घंटों का वीडियो प्लेबैक देख सकते हैं, 66 घंटों का म्यूज़िक प्लेबैक सुन सकते हैं और 15 घंटों तक वेब सर्फिंग कर सकते हैं. इसकी जबरदस्त बैटरी के साथ ग्राहक अपने व्यस्त जीवन में हमेशा कनेक्टेड रह सकते हैं.
– बेहतर मल्टीमीडिया अनुभव के लिए बड़ा डिस्प्ले और पावर-पैक्ड परफार्मेंस
हॉली 4 प्लस में मेटल फिनिश डिज़ाईन के साथ ऑल ग्लास डिस्प्ले लगा है, जो इसके ग्राहकों के लिए काफी आकर्षक है. इसकी 13.97 सेमी. की स्क्रीन एचडी क्वालिटी डिस्प्ले के साथ आती है, जो शार्प एवं बेहतरीन व्यूईंग अनुभव प्रदान करती है. इसमें क्वालकोम स्नैपड्रैगन 435 आक्टाकोर 64 बिट प्रोसेसर लगा है, जो टाप में ईएमयूआई 5.1 के साथ एन्ड्रायड 7.0 पर चलता है. इसमें 3 जीबी रैम और 32 जीबी का इंटरनल स्टोरेज है और यह 128 जीबी तक की एक्सपैंडेबल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट करता है.
– सबसे स्मूथ और तीव्र कैमरा
अब नौसिखिए भी प्रोफेशनल जैसे फोटो खींच सकेंगे. आल-न्यू हॉली 4 प्लस में कम प्रकाश में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 1.25 माईक्रोमीटर सेंसर के साथ 12 मेगापिक्सल का रियर कैमरा है. इसका 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा ब्यूटी मोड के साथ आता है, जिससे ग्राहक को 0.3 सेकेंड के काफी तेज फोकस के साथ खूबसूरत और साफ पिक्चर्स मिलती हैं. ग्राहक स्लोमोषन, टाईमलाप्स और प्रो कैमरा जैसे अद्वितीय मोड्स का उपयोग करके फोटोग्राफी को और ज्यादा रोचक बना सकते हैं.