नई दिल्ली (तेज समाचार डेस्क). ऑन लाइन फार्मेसी के विरोध में आज मंगलवार को पूरे देश में दवा की दुकानें बंद रहेंगी. दवा की बिक्री के लिए सरकार की ओर से तय किए गए कड़े नियमों का केमिस्ट एसोसिएशन की ओर से विरोध किया जा रहा है.
ऑल इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ऑफ केमिस्ट्स एंड ड्रगिस्ट्स (एआईओसीडी) के अनुसार उन्होंने सरकार को सख्त नियमों के खिलाफ प्रस्ताव भेजे थे, लेकिन इसे सुना नहीं गया और इसके बाद एक दिन की हड़ताल का आह्वान किया गया.
– दवा विक्रेताओं की चिंता : एआईओसीडी के वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘हमें दवाओं की बिक्री से संबंधित सभी जानकारी एक पोर्टल पर डालने को कहा गया है, जो कि मौजूदा ढांचे में संभव नहीं है.’ यह इकाई आज जंतर मंतर पर अपनी चिंताओं को लेकर प्रदर्शन कर सकता है.
– ऑनलाइन फार्मेसी का विरोध
साथ ही एआईओसीडी का कहना है कि सरकार ऑनलाइन फार्मेसी को बढ़ावा दे रही है. ई-पोर्टल किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा. एआईओसीडी के अनुसार ऑनलाइन से युवाओं में जहां नशे की प्रवृत्ति बढ़ेगी वहीं मरीजों के स्वास्थ्य और दवा की गुणवत्ता से खिलवाड़ की संभावना भी बढ़ेगी.