मुंबई (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): फिल्म ‘बाहुबली के कटप्पा यानी सत्यराज कभी भी गिरफ्तार हो सकते है।ऊटी जुडीशियल मजिस्ट्रेट ने एक्टर सूर्या, सत्यराज और सरथकुमार के अलावा पांच और लोगों के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है।
ये मामला साल 2009 का है,इन लोगों पर आरोप है कि एक आर्टिकल में इन लोगों ने अभिनेताओं और अभिनेत्री के समूह के खिलाफ वेश्यावृत्ति के आरोपों के बारे में बात की थी। उस आर्टिकल का फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों ने विरोध किया था जिसके बाद माफी मांगने की मांग की गई थी।
बाद में नजीर संगम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाई जिसमें इन एक्टर्स ने मीडियावालों से बुरा बर्ताव किया।वरिष्ठ पत्रकार रोज़ारियो मारिया सुसाई ने ऊटी न्यायिक मजिस्ट्रेट के साथ शिकायत दर्ज कराई थी।
बाद में इन लोगों ने मद्रास हाई कोर्ट में मामला रद्द करने की याचिका भी डाली थी, लेकिन हाईकोर्ट ने उनकी ये याचिका खारिज कर दी थी। इन सबके बीच कोर्ट ने सभी लोगों को 15 मई को अदालत में पेश होने का आदेश दिया था, लेकिन ये लोग कोर्ट में पेश नहीं हुए। जिसके बाद कोर्ट ने इन लोगों के खिलाफ गैर-जमानती गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।