शामली – दिल्ली-सहारनपुर राजमार्ग पर पानीपत से ३८ की.मी. की दूरी पर स्थित शामली में हरिद्वार से कांवड़ लेकर शिवालय की ओर जाते समय शामली-भौराकलां मार्ग पर हाइटेंशन विद्युत लाइन डीजे से टकरा गई, जिससे ट्रैक्टर ट्रॉली करंट फैल गया। करंट से दो सगे भाइयों की मौत हो गई, जबकि तीन गंभीर रूप से झुलस गए। जनोद के बाबरी थाना क्षेत्र के गांव चूनसा के करीब 15 से लेकर 20 कांवड़ियों का दल हरिद्वार से डाक कांवड़ लेकर ट्रैक्टर पर स्वार होकर अपने गांव लौट रहा था. रास्ते में अधेरा होने की वजह से टूटा पड़ा बिजली का तार न दिखाई देने पर कांवड़ियों की ट्राली में रखे डीजे से जा टकराया. इसकी वजह से डीजे और ट्रैक्टर ट्राली में करंट दौड़ गया। जिससे कांवड़िए दीपक (35), रीनू (22), नरेंद्र निवासी चूनसा तथा विक्की और राजू निवासी आदमपुर झुलस गए। डीजे और कांवड़ की झांकी में करंट दौड़ने से अन्य कांवड़ियों में अफरा तफरी मच गई। तुरंत ही पीढ़ितो को शामली के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया।जहाँ पर चिकित्सकों ने दीपक और रीनू को मृत घोषित कर दिया, जबकि झुलसे कांवड़िए नरेंद्र, विक्की और राजू को अस्पताल में भर्ती कर लिया गया।