शिमला. एक ओर जहां पूरा देश भारतीय सेना के साथ किसी चट्टान की तरह खड़ा है और उनकी हौसला अफजाई कर रहा है, वहीं सेना के कुछ ऑफिसर सेना की छवि पर बट्टा लगाने से नहीं चूक रहे हैं. कश्मीर की राजधानी शिमला में सेना के एक कर्नल द्वारा अपने ही ऑफिसर की बेटी को मॉडल बनाने के झांसा देकर अपने घर बुलाया और उसके साथ गैंगरेप किया. इस बात का खुलासा पीड़ित ने पुलिस को दी गई शिकायत में किया है. पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने भारतीय सेना के आरोपी कर्नल को गैंगरेप के आरोप में गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है.
– मॉडल बनाने का दिया था झांसा
पीड़ित ने दी शिकायत में बताया कि कर्नल ने उसे मॉडल बनाने का झांसा दिया और फिर 20 नवंबर को गैंगरेप किया. पीड़ित ने शिकायत में कहा कि उक्त कर्नल ने लांगवुड स्थित आवास पर घर में पहले से ही मौजूद अपने साथी के साथ मिलकर गैंगरेप किया था. एसपी शिमला सौम्या साम्बशिवन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि मामला आईपीसी की धारा के तहत दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी गई है. वहीं आरोपी को अरेस्ट कर लिया गया है. पीड़ित के साथ गैंगरेप होने की पुष्टि हो गई है.