नई दिल्ली ( तेज़ समाचार प्रतिनिधि ) – अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में होटल इंटरकॉन्टिनेंटल पर हुए आतंकी हमले में 15 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई । इस हमले में कई लोगों की मौत होने की जानकारी है, हालांकि अभी तक पुलिस ने किसी के मौत की पुष्टि नहीं की है।
मुंबई के 26/11 की तर्ज़ पर हुए इस हमले के दौरान आतंकियों ने लोगों को बंधक बना लिया । हमलावरों ने होटल के हिस्सों में आग भी लगा दी । सुरक्षाकर्मियों ने होटल को आतंकियों के चंगुल से मुक्त कराने के लिए प्रयास शुरु कर दिए हैं। समाचार लिखे जाने तक दोनों ओर से गोलीबारी जारी थी।
समचार एजेंसी एएफपी की रिपोर्ट के अनुसार हमले में घायल 7 लोगों को अस्पताल ले जाया गया । मुठभेड़ में दो 2 हमलावरों की मौत होने की जानकारी भी मिली । स्थानिय मीडिया रिपोर्ट की माने तो हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है।
अफगानिस्तान के गृह मंत्रालय ने के अनुसार मुठभेड़ होने की पुष्टि हुई है । पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी है। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए होटल की बिजली काट दी गई है। इससे पहले साल 2011 में भी इस होटल पर हमला हो चुका था। उस समय 9 हमलावरों ने 12 लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। 5 घंटे तक चले मुठभेड़ में सभी हमलावर ढेर हो गए थे।