अमलनेर. शहर के धुलिया रास्ते पर स्थित बाजर समिती के सामने ट्रक टर्मिनस हैं. उसके पिछले इलाके में कामगार नेता रामभाऊ संदानशिव इनके राजगृह इस घर में अज्ञात चोर ने मंगलवार की रात ९ से १० बजे के दौरान सैंधमारी की वारदात को अंजाम दिया. चोरों ने अलमारी तोड़कर करीब ३६ हजार रूपयों कॅश सहित ४८ इंच सॅमसंग कंपनी की एलईडी टिव्ही, ५ हजार किंमत के सोनेचांदी के जेवर आदि सामग्री पर हाथ साफ किया हैं. मंगलवार को हुई बारीश के कारण चोरों के पैर के निशान घर में दिखाई दिए हैं. उसके बाद पुलिसों को जानकारी देनेपर यहां श्वानदस्ता मंगवाया गया. फिर पुलिसों ने घर का पंचनामा किया. दौरान शहर में पुलिसों का पहरा ना होने से सैंधमारी के प्रकरणों में बढौत्तरी हुई हैं. इस तरफ पुलिसों के डीबी दस्ता ने ध्यान देने के जरूरत हैं. लेकिन पुलिस के द्वारा ध्यान ना देने का आरोप संदानशिव इन्होंने पत्रकारों से कहते हुए किया. इस घटना के बारे में पुलिस में भादवि कलम 457, 380 प्रमाणे अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया हैं. इस बारे में जांच पुलिस निरीक्षक विकास वाघ कर रहे हैं.