यावल : ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – तहसिल के किनगांव में सट्टा पिढीपर सोमवार दोपहर को पुलिस दस्तें के छापामारी करते हुए २ हजार ३०० रुपयों की नकद सहित जुगार साहिम्री जप्त किया गया। संग्दीध अपराधी पंढरी विष्णु कोली एवं खलील शहा कादर शहा पर मुंबई पुलिस कानून की धारा अनुसार अपराध दर्ज किया हैं। स्थानिय पुलिस स्टेशन में पो.कॉ. ंसंजीव चौधरी की शिकायत में किनगांव के लेंडी नाले के पास टपरी के बगल में संग्दीध अपराधी पंढरी कोली कल्याण मटका नाम का सटटा ले रहा था। दूसरा संशयीत अपराधी खलीलशहा कादरशहा के कहने पर सटटा चलाने का शिकायत में दर्ज हैं। दोनों संग्दीध कों पुलिस ने गिरफ्तार कर जमानत पर रिहा कर दिया हैं। एक ही सप्ताह में खलीलशहा पर दुसरी बार मामला दर्ज हुआ हैं। पुलीस दस्ते में पो. नि. बलीराम हिरे, अशोक अहीरे, कॉ.संजीव चौधरी, सुनिल तायडे, विकास सोनवणे आदि शामिल हैं। तहलिस में अन्य जगहों पर शुरू अवैध धंद्योपर भी रेड डालने की मांग की जा रही हैं।