मुंबई. कुत्ते जो कि इंसान के सबसे अच्छे दोस्त होते है, फिर भी हमारे गली-मुहल्लों में भटकनेवाले कुत्तों को भूखा ही सोना पड़ता है. कई लोग तो ऐसे भी है, जो इन कुत्तों से इतनी नफरत करते है कि उनकी यह नफरत मानवता की सभी हदें पार कर जाती है. गत दिनों सोशल मीडिया पर दिल दहला देनेवाले ऐसे ही कुछ वीडियो नजर आए थे. ऐसे में कुछ लोग ऐसे भी है, जो इन कुत्तों को अपने घरों में तो नहीं पाल सकते, लेकिन इनके पास जा कर उन पर अपना दुलार जरूर लुटाते है. ऐसी एक एक्ट्रैस है छवि पांडे. छवि पांडे ने क्रिसमस पर बेघर कुत्तों के लिए सेंटा क्लॉज बन कर उन्हें पार्टी दी. टेलीविजन धारावाहिक ‘काल भैरव रहस्य’ में नजर आ रही छवि का कहना है कि उन्हें पशुओं से बहुत प्यार है.
छवि ने इसीलिए, क्रिसमस के दिन सेंटा बनकर बेघर कुत्तों को खाना खिलाने का फैसला किया. एक बयान में छवि ने कहा, ‘मैं पिछले दो साल से अपने इलाके में बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं. इस क्रिसमस पर मैंने सेंटा के भेष में उन्हें तोहफे देने का फैसला किया.’
छवि ने कहा, ‘मेरा मानना है कि तोहफे केवल इंसानों को ही नहीं दिए जा सकते हैं, बल्कि इन पर पशुओं का भी उतना ही अधिकार होता है.’ अभिनेत्री ने कहा, ‘क्रिसमस के मौके पर मैं सेंटा के भेष में अपने इलाके के बेघर कुत्तों को खाना खिला रही हूं. आशा है कि उन्हें वह प्यार मिले, जिसके वे हकदार हैं.’