मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि). काफी लंबे समय से बॉलीवुड से दूर रहने के बाद सेक्सी नीना गुप्ता डेशिन जैकी श्रॉफ पहली बार एक साथ किसी फिल्म में नजर आ रहे हैं. दोनों ने डायरेक्टर सोनम नायर की लघु फिल्म ‘खुजली’ में काम किया है. फिल्म में जैकी श्रॉफ अब के निभाए अपने किरदारों से बिल्कुल अलग नजर आए हैं.
जैकी श्रॉफ और नीना गुप्ता ने एक साथ पहली बार एक लघु फिल्म ‘खुजली’ में काम किया है, जिसमें वह एक दम अलग अंदाज में दिखाईं देंगे. यूट्यूब के चैनल टेरिबिली टिनी टॉकीज (टीटीटी) एक लघु फिल्म के साथ आ रहा है. यह लघु फिल्म इन दोनों पात्रों के अंदर दबी इच्छाओं पर आधारित है, जिसके बारे में उनके बीच 25 वर्षो के वैवाहिक जीवन में कभी बात नहीं हुई. यह वीडियो वेबसाइट पर शुक्रवार को रिलीज होगी.
जैकी ने एक बयान में कहा, खुजली एक हल्की व दिल को छूने वाली फिल्म है. मुझे इसकी कहानी और जिस तरह इस फिल्म की निर्देशक सोनम नायर ने इसे सुनाया वह बहुत अच्छा लगा. मैंने टीटीटी की टीम के साथ काम कर काफी आनंद उठाया. फिल्म के अंतरंग दृश्यों पर जैकी ने कहा, जब निर्देशक अपने हाथ में कोड़ा पकड़ लेता है, तो एक अभिनेता के लिए ऐसे दृश्य करना आसान हो जाता है.
नीना ने कहा, खुजली की शूटिंग करते वक्त इसकी पटकथा पढ़ने जितना ही मजा आया. जब कलाकारों ने इस फिल्म में काम करने के दौरान इतना आनंद उठाया है, तो मुझे यकीन है कि दर्शक भी इसका इतना ही आनंद उठाएंगे. यह एक बेहतरीन अनुभव था.