जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). जिले में पिछले वर्ष हुई बारिश के कारण गर्मी की शुरूआत में ही जल संकट आता दिख रहा है. 60 गांवों को 33 टैंकर द्वारा जल वितरित किया जा रहा हैं. जिसमें सबसे अधिक 32 गांव अमलनेर तहसील के है. कम बारिश के कारण 5 तहसीलों से में अभी से ही टैंकर के माध्यम से जल वितरित हो रहा है. गर्मी में पानी किल्लत निपटान के लिए जिला परिषद के जलापुर्ती विभाग द्वारा टैंकर से जल वितरण एवं कुआं अधिग्रहण जैसी उपाययोजना हाथों ली है. जामनरे तहसील के 14 गांवों को 11, भुसावल तहसील के 1 गांव को 1, बोदवड तहसील के 1 गांव को 1, अमलनेर तहसील के 32 गांवों को 14, पारोला तहसील के 12 गांवों को 6 टैंकर से जल वितरण किया जा रहा है.
– 86 कुओं का पानी आरक्षित
जिले को और तीन महिने जल संकट का सामना करना होगा. जिससे यह समस्या और गंभीर होने की संभावना को नकारा नहीं जाता. भारी गर्मी के मौसम में जल किल्लत निर्माण न होने के लिए अभी से ही उन कुंओं का पानी आरक्षित किया है. जिले के 83 गांवों के 86 कुओं का अधिग्रहण किया है. जिसमें जलगांव तहसील के 1 गांव के लिए 1, जामनेर तहसील के 19 गांवों के लिए 21, धरणगांव तहसील के 7 गांवों के लिए 7, एरंडोल तहसील के 2 गांवों के लिए 2, भुसावल तहसील के 7 गांवों के लिए 7, मुक्ताईनगर तहसील के 3 गांवों के लिए 3, बोदवड तहसील के 6 गांवों के लिए 6, पाचोरा तहसील के 1 गांव के लिए 1, चालीसगांव तहसील के 4 गांवों के लिए 4, अमलनेर तहसील के 20 गांवों के लिए 21, पारोला तहसील के 12 गांवों के लिए 12, चोपडा तहसील के 1 गांव के लिए 1 कुंए का समावेश है.