धुलिया (वाहीद कक्कर). गायत्री परिवार के द्वारा आयोजित १०८ कुंडीय गायत्री महायज्ञ व संस्कार और युवा शक्ती नारी जागरण व प्रबुद्ध वर्ग संमेलन आंरभ किया गया इस दौरान शहर से भव्य शोभा यात्रा व कलश यात्रा निकाली गई । शोभा यात्रा का स्वागत, संगीत और विशेष संदेश के बाद भोजन प्रसाद का आयोजन किया गया। इस दौरान राष्ट्र को सशक्त बनाने के लिए11हजार 111 ज्योत प्रज्वलित किया गया।
हरिव्दार (शान्तिकुंज) तथा अखिल विश्व गायत्री परिवार के तत्वावधान में विविध धार्मिक अनुष्ठानो का आयोजन किया गया है। जिसमें दिनांक २७ दिसबर को विभिन्न प्रकार के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया जिसमें सुबह ६: 3० ते ७:१५ के बीच सामूहिक ध्यान साधना, सुबह आठ से बारह बजे के दौरान गुरू दीक्षा श्री चिन्मय पंड्या के द्वारा गायत्री महायज्ञ, संस्कार, और नारी जागरण उद्बोधन किया जाएगा उसके उपरांत भोजन प्रसाद आवंटन किया जाएगा । शाम पाच से सात बजे के बीच युवा जागरण विशेष उद्बोदन चिन्मय पंड्या मार्गदर्शन किया जाएगा इसको बाद विराट वेदीय दीप महायज्ञ व भोजन प्रसाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है । २८ डिसेंबर को सुबह ६:3० से ७:१५ बजे के दौरान सामूहिक ध्यान साधना होंगी ।सुबह ९ से १२ बजे के बीच गायत्री महायज्ञ, संस्कार, पूर्णाहुती, विदायी व भोजन प्रसाद आदि कार्यक्रमों का आयोजन वैदीक तरीके से
– नि:शुल्क किया जा रहा है महायज्ञ 108
कुंडीय गायत्री महायज्ञ शुरू होंगा जिस का आयोजन समिती के सुधाकर बेंद्रे, एन.के.उपाध्ये, कांतीलाल सोनार, श्रीमती कल्पनाताई बागुल, भगवती प्रसाद मुंदडा(जलगाव), अमृतभाई पटेल(नाशिक), राजेशभाई टांक(औरंगाबाद), श्रीमती वैशाली चौधरी(भुसावल), और शांतिकुंज हरीद्वार के प्रतिनिधी योगीराज बल्कि, सुरेंद्र वर्मा, मनुभाई पटेल , दिव्य भारत युवा संघ, महिला मंडल, सन्माननीय सहयोगी व सदस्य आदि सफल आयोजन के लिए प्रयत्नशील है ।