धुलिया ( तेजसमाचार प्रतिनिधि ) – गुड्या हत्याकांड के एक आरोपी को गिरफ़्तार करने में पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। पुलिस अधिक्षक कार्यालय में पत्रकारों को जानकारी देते हुए अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ने बताया है कि मंगलवार की सुबह शहर के मुख्य बाज़ार में हिस्ट्रीशीटर आरोपी राफीकोद्दीन शफीकोद्दीन शेख की दिनदहाड़े बंदूक की गोलियां बरसा तथा तलवार आदि हत्यारों से गुड्डया की हत्या सुबह 6 बजे के दौरन कर दी थी जिस में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की सहायता से नो से दस आरोपियों की सनाख्त की है उस मे से एक फ़रार आरोपी सागर पवार ऊर्फ़ कट्टी 22 वर्षीय निवासी धुलिया को पुणे के कामशेत से गिरफ्तार किया गया है। आरोपी से पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। अपराध किस के इशारे पर फ़रार होने में किस किस ने सहायता की तथा मर्डर के कारणों की जांच शुरू की गई है। अपर पुलिस अधीक्षक पानसरे ने कहा है कि बाकी के आरोपियों की तलाश में सम्पूर्ण महाराष्ट् मे आठ पुलिस खोज टीम रावना की गई है। अपराधियों की संख्या पच्चीस तक होने की संभावना व्यक्त की गई है पुलिस हत्या के विविध बिंदु पर जांच कर रही है। इस प्रकार की जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक विवेक पानसरे ने दी है।
यह भी पढ़ें – धुले: हत्या का सीसीटीवी फुटेज हुआ Viral,आरोपियों की तलाश जारी https://tezsamachar.com/?p=5401
राजा चोर को पुलिस हिरासत-
गुड्या उर्फ राफीकोद्दीन शफीकोद्दीन शेख का सहयोगी राजा चोर को शहर में अफवाह फैलाने वातावरण अशांत करने के जुर्म में हिरासत में लिया गया है। गुड्या हत्याकांड का वीडियो बुधवार को वायरल होने से कुछ असामाजिक तत्व शहर में जातीय हिंसा भड़काने का प्रयास कर रहे हैं। शुक्रवार की नमाज अदा करने के बाद बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भोला बाजार से तिरंगा चौक तक जमाव जमा करके मोर्चा निकाल ने का प्रयास किया था। जिसे पुुुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था के इजाजत नहीं दी। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गुुुड़ड़या हत्याकांड की वीडियो वारयल करने वालों के खिलाफ कानूनी कारवाई की जाएंगी।