नई दिल्ली(तेज़ समाचार प्रतिनिधि): 29 मई को हुयी दिल दहला देने वाली घटना में आखिर कार तीनो आरोपी पुलिस की हिरासत में आगये.इस से पहले पुलिस ने दो आरोपियों को बुधवार (7 जून) को गिरफ्तार कर लिया था.पुलिस ने तीसरे आरोपी को उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से अरेस्ट किया है।