नई दिल्ली(तेज़ समाचार डेस्क)बीसीसीआई की प्रशासनिक समिति से इतिहासकार रामचंद्र गुहा के इस्तीफे के एक दिन बाद अब उनका इस्तीफा पत्र सामने आया है। इस पत्र में रामचंद्र गुहा ने धोनी, गावस्कर सहित प्रशासनिक समिति को भी निशाने पर लिया है। रामचंद्र गुहा ने प्रशासनिक समिति के चैयरमेन विनोद राय को लिखे पत्र में भारतीय क्रिकेट के सितारों को निशाने पर लिया है। रामचंद्र गुहा ने पत्र में आरोप लगाए हैं कि सुपरस्टार सिंड्रोम ने भारतीय टीम के कॉन्ट्रैक्ट को प्रभावित किया है। साथ ही उनका कहना है कि बीसीसीआई बडे क्रिकेटरों को खास तवज्जो देती है।
पत्र में लगाए बड़े आरोप
1. द्रविड़ पर आरोप: प्रशासनिक कमेटी हितों के टकराव को खत्म करने में विफल रहा है, राष्ट्रीय कोच आईपीएल के लिए राष्ट्रीय टीम की अनदेखी कर रहे हैं, दिल्ली डेयर डेविल्स के कोच राहुल द्रविड़ टीम इंडिया ए व जूनियर भारतीय टीम के भी कोच हैं.
2. गावस्कर कमेंट्री टीम में क्यों? : सुनील गावस्कर एक खिलाड़ियों के मैनेजमेंट कंपनी के मुखिया है. बावजूद इसके उन्हें बीसीसीआई ने कमेंट्री के लिए चुना है.
3. धोनी को ग्रेड-ए क्यों?: टेस्ट टीम में नहीं होने के बाद भी महेंद्र सिंह धोनी को ए ग्रेड में रखा गया है.
4. परफॉर्मेंस अच्छी, फिर कुंबले से ऐसा व्यवहार क्यों?: भारतीय टीम के कोच के मुद्दे को गलत तरीके से संभाला गया, बतौर कोच कुंबले के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद भी चैंपियंस ट्रॉफी से ठीक पहले उनपर विवाद खड़ा किया गया है .