ग्वालियर (तेज समाचार डेस्क). स्वतंत्रता दिवस पर मिली छुट्टी का आनंद उठाने पिकनिक मनाने के लिए शिवपुरी-ग्वालियर सीमा क्षेत्र पर स्थित सुल्तानगढ़ वॉटरफॉल में गए 12 लोग बह गए. हादसे के वक्त करीब 20 लोग झरने की एक चट्टान पर मौजूद थे, जिनमें से कुछ लोग खतरा भांपते हुए वहां से हट गए. लेकिन, बाकी बचे लोग अचानक पानी आने से करीब 100 फीट नीचे गिर गए. सूत्रों के अनुसार इनमें किसी के भी जीवित बचने की संभावना न के बराबरा बताई जा रही है.
बताया जा रहा है कि ये सभी लोग झरने में टिकी दो चट्टानों पर मौजूद थे. सुल्तानगढ़ पोल पर कई लोग अब भी पानी में फंसे हैं. जिनमें से एक बड़ी चट्टान पर 20 लोग फंसे हैं, जबकि दूसरी छोटी चट्टान पर एक शख्स फंसा हुआ है. वहीं झरने से गिरे 12 लोगों की तलाश जारी है.
बताया जा रहा है कि ये सभी 15 अगस्त की छुट्टी का लुत्फ लेने इस प्राकृतिक झरने पर आए थे. इसी दौरान अचानक पानी आने से ये हादसा हो गया. घटना की सूचना मिलने पर मोहना सरपंच ने अपने स्तर पर स्थानीय गोताखोरों को बचाव कार्य के लिए भेजा. बाद में सूचना मिलने पर प्रशासन ने रेस्क्यू का काम शुरू किया. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस झरने पर अक्सर लोग पिकनिक मनाने आते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से ना तो कोई सुविधा दी गई है और ना ही सुरक्षा का प्रबंध है.