पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). गुरुवार तड़के पर्वती पायथा के पास एक दुकान व घर में लगी भीषण आग से दमकल कर्मियों ने एक वृद्ध महिला को सुरक्षित बाहर निकालने में सफलता प्राप्त की. यह महिला चल-फिर नहीं सकती थी जिससे आग लगने से वह घर में ही फंस गई. इसकी जानकारी जब दमकल विभाग को मिली, तो उन्होंने इस महिला को बाहर निकालने के लिए अपनी जान की बाजी लगा दी. इस संबंध में अग्निशमन दल से प्राप्त हुई जानकारी के अनुसार पर्वती पायथा स्थित जयभवानी नगर की एक वड़ापाव की दुकान में रात करीब तीन-पौने तीन बजे के आस-पास आग लग गई. कुछ ही देर में यह आग भीषण स्वरूप में आ गई. जिस दुकान में यह आग लगी थी, उसके ठीक पीछे एक कमरा था. इसी कमरे में उमा कोंडीराम परदेशी (60) नामक वृद्ध महिला फंस गई थी. आग की खबर मिलते ही मौके पर पहुंचे दमकल विभाग के कर्मचारियों को जब यह जानकारी मिली कि दुकान के पीछे वाले कमरे में एक महिला फंसी हुई है तो उन्होंने आग बुझाने का अपना प्रयत्न तो और तेज किया ही साथ ही उक्त महिला को निकालने के लिए भी हर संभव प्रयास शुरू किया गया और इस प्रयास को सफलता भी मिली. दमकल कर्मियों ने महिला को सुरक्षित बाहर निकाल लिया. इस बहादुरी के लिए दमकल विभाग के कर्मचारियों की स्थानीय लोगों ने जमकर प्रशंसा की.
एरंडवणा अग्निशमन केंद्र के प्रमुख राजेश जगताप, तांडेल-राजेंद्र पायगुडे, ड्रायवर-खेडेकर, फायरमैन-रा.भिलारे, नि.शहाणे, वि. सावंत, म. देशमुख ने आग पर नियंत्रण पाने और महिला को बचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई.