जामनेर (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): भवानी घाटी के आरक्षित सरकारी जंगलो मे कीसी अंजान द्वारा राजमार्ग से सटकर करीब 15 हजार रुपयो की औषधीया खुले मे फेंकि गयी है . संवाददाता द्वारा मौके पर इन औषधीयो कि समीक्षा करने पर पता चला की इन कि मियाद खत्म हो चुकि है , लापरवाहि से हवा मे उलेडा गया जखिरा जमीन पर बिखरा जिसमे से कई प्रकार की टैब्लेट्स , दवाईयो की शिशीया कुछ इंजेक्शन्स पाए गए . विषय का संग्यान देने हेतु संबंधीत वनरक्षक को अवगत कराया गया . वैशाख कि चिलचिलाती धूप मे पतझड के कारण सुख चुके विरान जंगलो कि सच्चायी ऐसी हरकतो से तत्काल सामने आ जाती है . मृत दवाईयो को लेकर औषधी प्रशासन द्वारा निर्धारीत मानको कि धज्जीया उडाते हुये प्रकृति और पर्यावरण से खिलवाड के लिये अंजान शख्स की उक्त करतुत कि व्यापक जांच कराने की मांग ऊठायी जा रहि है . वहि अंजान तत्वो की ऐसी गैरजिम्मेदाराना करतुतो से आरक्षित जंगलो और वन्यजिवो कि सुरक्षा मे तत्पर वनकर्मीयो कि बढती परेशानीया कम होती नहि दिखायी पडती है .