चरित्र पर संदेह ने उजाड़ दिया एक और आशियाना
जलगांव (तेज समाचार डेस्क). चरित्र पर संदेह के चलते एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी के सिर पर हथौड़ी से वार कर उसकी हत्या कर दी. घायल पत्नी को तड़पते देख घर के भीतर दो साल की बच्ची रो रही थी, जिसके कारण परिसर के लोगों को इस घटना का पता चला. इस घटना में पत्नी की मौत हो गई तथा पति ने सीधे पुलिस स्टेशन में जाकर स्वयं को पुलिस के हवाले कर दिया.
पुलिस के अनुसार आरोपी ज्ञानेश्वर गुलाब पाटिल (26) ने नीलीमा ज्ञानेश्वर पाटिल (23) ने ढाई साल प्रेम विवाह किया था. नीलीमा को पहले पति से गायत्री एवं कोमल नामक दो बेटियां थी. इसमें से गायत्री का निधन हो गया. तो दो साल की कोमल विद्यमान में ज्ञानेश्वर के साथ रह रही थी. ट्रेक्टर पर चालक होने वाले ज्ञानेश्वर की वृत्ति संदेह करने की थी. वह विगत कुछ माह से नीलिमा के चरीत्र पर संदेह कर उससे विवाद कर रहा था.
गुरुवार सुबह वह काम के लिए घर से बाहर गया. इसके बाद शुक्रवार सुबह तड़के 4 बजे घर आया. इस दौरान घर में कोई दूसरा व्यक्ति होने के संशय पर उसने सुबह ही निलीमा से विवाद किया. इसके बाद सुबह ९.3० बजे पुनः उसने झगड़ा करना शुरू किया. झगड़े की आवाज सुनकर पड़ोस में रहने वाली हीराबाई कुमावत ने ज्ञानेश्वर को समझाया था. कुछ देरबाद झगड़े की आवाज बंद हुई. किन्तु नन्ही कोमल की रोने की आवाज शुरू हुई, जिसके कारण कुमावत के साथ सुनीताबाई महाजन ने खिड़की से झांकर देखा तो निलीमा पाटिल उन्हें नीचे गिरी हुई दिखाई दी. उनके सिर से खून बह रहा था. यह देखकर उन्हें झटका लगा. तो कुछ देरबाद ज्ञानेश्वर को उन्होंने घर से बाहर निकलते देखा था. इसके अनुसार उन्होंने पुलिस को यह जानकारी दी.
रामानंदनगर पुलिस स्टेशन के निरीक्षक बी.जे.रोहम, उपनिरीक्षक रोहिदास, मनोहर जाधव, प्रदीप चौधरी, शरद पाटिल, ज्ञानेश्वर कोली आदि क . दस्ता घटनास्थल पर दाखिल हुआ. उन्होने पंचनामा कर . शव जिला सामान्य अस्पताल में लाया. इसके बाद ज्ञानेश्वर पाटिल की फरियाद पर उस पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया है. नीलिमा एवं ज्ञानेश्वर यह अलग-अलग जाति के हैं. दोनों ने प्रेम विवाह किया था. नीलिमा यह समतानगर में मौसी के पास रह रही थी. दोनों ने उनपदेव में विवाह करने के बाद वडगांव ग्राम पंचायत में शिकायत दर्ज कराई थी.
ज्ञानेश्वर यह मुल वडगांव बुद्रुक तहसील चोपडा के है. दो माह पहले वह व्यंकटेशनगर के बाबराव पानपाटिल के घर में किराये पर रहने के लिए आए थे. इस बीच इस घटना के बाद घटनास्थल पर नागरिकों ने भीड़ की थी. ज्ञानेश्वर घर का किराया . समय पर नहीं दे रहा था. पत्नी से हमेशा झगड़ता था, जिसके कारण उसे घर खाली करने के लिए मालिक ने कहा था.