नई दिल्ली ( तेजसमाचार के लिए संदीप सिंह ) – उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी विधायक नरेश बाल्यान जनहित के काम को चैलेंज के साथ लेते हैं और उन्हें पूरा भी करते हैं। यही नहीं बाल्यान रोजाना अपने कार्यालय में आने वाले लोगों की समस्याओं का समाधान भी करते हैं। क्षेत्र की जनता को मूलभूत सुविधाएं बिजली, पानी, स्वस्थ सेवाएं बेहतर से बेहतर कैसे मिल सके, विधानसभा की मौजूदा समस्याओं और होने वाले विकास कार्यों पर विशेष संवाददाता संदीप सिंह से नरेश बाल्यान की खास बातचीत।
संदीप सिंह – आपके विधानसभा क्षेत्र में दो अस्पतालों की योजना सालभर से अधर में हैं। ऐसे में जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मिलेगी,जो आप पार्टी के एजेंडे में सबसे प्रमुख हैं?
विधायक बाल्यान – जी, इस संबंध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल से पिछले दिनों मुलाकात की थी। एक हफ्ते में रिपोर्ट आ जाएगी, बिंदापुर में अस्पताल निर्माण का कार्य इस साल के अंत तक शुरु होगा, और मोहन गार्डन में जो अस्पताल बनना है। वह भी जल्द ही फाइनल हो जाएगा और इसकी शुरुआत जल्द की जाएगी। जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा का वादा किया है, वह जल्द से जल्द जनता को मिलेगी। लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके लिए दिल्ली सरकार ने कई बड़े काम किए और अभी बहुत से काम किए जाएंगे।
संदीप सिंह – क्षेत्र में आबादी के अनुसार मोहल्ला क्लिनिक की संख्या काफी कम है? क्या क्लिनिक की संख्या में बढ़ोतरी होगी?
विधायक बाल्यान – मौजूदा समय में 5 मोहल्ला क्लिनिक खुले हुए है। अभी 8 नए क्लिनिक खोले जाएंगे। क्लिनिक खोलने के लिए जगह फाइनल की जा रही है। नवम्बर माह के अंत तक उन सभी पर काम शुरू हो जाएंगा।
संदीप सिंह – उत्तम नगर इलाके में सबसे ज्यादा अनाधिकृत कॉलोनियां हैं। यहां दिल्ली में सबसे पहले यहां पाइप लाइन बिछी, जिससे आपके प्रति लोगो में विश्वास काफी बढ़ गया है। अब और कौन सी सुविधाओं में बढ़ोत्तरी होने वाली है?
विधायक बाल्यान – पूरी दिल्ली में उत्तम नगर विधानसभा क्षेत्र ऐसा हैं, जहां सबसे अधिक 90 फीसदी अनाधिकृत कॉलोनियां हैं। इसके बाद भी हमने सबसे पहले सीवर लाइन बिछाई। कुछ जगह शुरू हो गई हैं, और 30-35 कॉलोनियों में इस साल के अंत तक शुरुआत हो जाएंगी l
संदीप सिंह – क्षेत्र की जनता को आप पार्टी की सरकार से और क्या सुविधाएं मिलने वाली है?
विधायक बाल्यान – पिछले दिनों बिंदापुर में बस टर्मिनल की शुरूआत की हैं। बिंदापुर में एक डिस्पेंसरी खोलने की योजना है। इसके अलावा और कई सेवाएं में इजाफा किया जाएगा। साथ ही विपिन गार्डन में एक स्कूल का निर्माण जनवरी 2018 से शुरु किया जाएगा।
संदीप सिंह – क्षेत्र का ऐसा कोई कार्य जो दिल्ली सरकार के कारण लेट हो रहा हो और वह क्षेत्र के लोगों के लिए जरूरी हो जिसे आप जल्द से जल्द शुरु करना चाहते हो?
विधायक बाल्यान – जी हां, बिलकुल उत्तम नगर बस टर्मिनल से लेकर द्वारका मोड़ तक जाम का मामला है, इस रूट पर भयंकर जाम कि स्थिति रहती है। जिसे लेकर में मुख्यमंत्री से मिला था। अंडरपास बनाने के लिए पीडब्लूडी ने सलाहकार नियुक्त कर लिया है। मुझे मुख्यमंत्री ने पूरा आश्वासन दिया हैं। जल्द ही काम को शुरु किया जाएगा।
संदीप सिंह – दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल की कार्यशैली पर आपकी क्या राय?
विधायक बाल्यान – यह सरकार जनता द्वारा चुनी सरकार है। हमने दिल्ली की जनता को क्षेत्र में सीसीटीवी लगाने, बसों के अंदर सीसीटीवी लगाने सहित कई वादें किए हैं। जिस कारण जनता के प्रति जवाबदेही हमारी है, न की उप-राज्यपाल की, हम जब भी कोई कार्य करेंगे और वो नहीं करने देंगे तो हम धरना देने, घर मे जाकर बैठेंगे, हमारा काम उनको करना होगा क्योंकि हमें जनता को जवाब देना हैं।