लंदन (तेज समाचार डेस्क). 1 जून से शुरू हो रहे आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारतीय टीम के विकेट कीपर महेंद्र सिंह धोनी के पास टूर्नामेंट का सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर बनने का मौका है. श्रीलंका के विकेटकीपर कुमार संगकारा ने अब तक सबसे अधिक 33 शिकार किए हैं. भारत के महेंद्र सिंह धोनी इस रिकॉर्ड को तोड़ सकते हैं.
धोनी ने अब तक 11 मैचों में कुल 15 शिकार किए हैं. उनके नाम 11 कैच और चार स्टम्पिंग हैं. संगकारा ने 22 मैचों में 33 शिकार किए हैं. संगकारा ने 28 कैच लपके हैं और पांच स्टम्प किए हैं. संगकारा के बाद ऑस्ट्रेलिया के एडम गिलक्रिस्ट (25 शिकार, 23 कैच, 2 स्टम्प) का नाम आता है लेकिन वह क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका के मार्क बाउचर (19 शिकार, 17 कैच, दो स्टम्प) हैं.
सक्रीय खिलाड़ियों में धोनी के बाद इंग्लैंड के जोस बटलर हैं, जिनके नाम नौ शिकार हैं. इसके बाद भारत के दिनेश कार्तिक (तीन शिकार) और इंग्लैड के इयोन मोर्गन (3 शिकार) का नाम है.
धोनी के सामने संगकारा का रिकार्ड ब्रेक करने की चुनौती है. वैसे भी यह उनका अंतिम चैम्पियंस ट्रॉफी हो सकता है. वह टेस्ट मैचों से संन्यास ले लिया है. वह एकदिवसीय तथा टी-20 खेल रहे हैं लेकिन यह उनके करियर का अंतिम पड़ाव है.