जलगांव. विवेर गावं के शराबबंदी करने के लिए महिलाओं ने रूद्रावतार धारण करके मंगलवार की दोपहर ग्रामपंचायत कार्यालय पर मोर्चा निकाला. अवैध शराबबिक्री एवं गावं संपूर्ण शराबबंदी करने की मांग का ज्ञापन ग्रापंचायत प्रशासन को दिया. ग्रापंचायत विवरे बु. एवं विवरे खु ऐसे दो ग्रामपंचातपर महिलाओं ने लेखित आवेदन देकर गाव में संपूर्ण शराबबंदी करने की मांग की हैं. गावं में शराब पिककर मारझोड का प्रमाण बढ़ा हैं. गावं के नाबालिक लड़कों से लेकर ज्येष्ठ तक जादातर नागरिकों का शराब का व्यसन हैं. शराब पिने से महिला वर्ग को घर में परेशान किया जा रहा हैं. ऐसी शिकायत आवेदन महिलाओं ने ग्रामपंचायत को दिया हैं. शराबबंदी से अनेकों के परिवार खत्म हुए हैं. इसलिए अवैध शराब बिक्र ी करनेवालों पर कडक कारवाई करने की मांग महिलाओं ने की हैं. दखल न लेने पर गावं के सभी महिला मिलकर शराबबंदी के लिए रास्तों पर उतरने का इशारा दिया हैं.