जम्मू(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):दिल्ली से जम्मू आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट संख्या 821 के लैंडिंग के समय टायर बर्स्ट हो गए। विमान में 134 यात्री सवार थे।लैंडिंग के वक़्त फ्लाइट समय पर नहीं रुकी और छोटी हवाई पट्टी के अंत में कच्छ क्षेत्र में चली गयी ।
एक अधिकारी ने बताया कि यात्रियों को इमरजेंसी टॉक के जरिए निकाला गया।एअर इंडिया जल्द ही क्लासिक A-320 को रिटायर करने जा रही थी,ये विमान भारतीय एयरलाइंस को दिसंबर 1994 में प्राप्त हुआ था।
हादसे में रनवे को नुकसान पहुंचा हे । अगले आदेश तक सभी उडानें रद्द कर दी गयी हे ।