नई दिल्ली (तेज़ समाचार प्रतिनिधि):रक्षा मंत्री जेटली ने कहा कि पिछले दो सप्ताह में सेना और सीमा सुरक्षा बल ने नियंत्रण रेखा पर आतंकवादियों पर बेहद अधिक दबाव बनाया है और सीमा पार से आने वाले तथा राज्य में सक्रिय आतंकवादियों पर इन का दबदबा बना हुआ है। उन्होंने कहा कि पिछले दो सप्ताह में हुई मुठभेड़ भी इस बात की गवाह हैं कि सेना आतंकवादियों पर भारी पड़ रही है।
जम्मू-कश्मीर के बारे में उन्होंने कहा कि दक्षिण कश्मीर में भले ही स्थिति कुछ चुनौतीपूर्ण हो बाकी राज्य में माहौल कुल मिलाकर शांतिपूर्ण है। राज्य में पडोसी देश और आतंकवाद की चुनौती से इंकार नहीं किया जा सकता, लेकिन इससे निपटने के लिए सेना की तैयारियों में किसी तरह की कमी नहीं ह