जयपुर. सांगानेर अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सीमाशुल्क अधिकारियों ने अंतर्राष्ट्रीय हवाई उड़ान के दो यात्रियों से आठ लाख रूपये मूल्य का सोना बरामद है. सीमाशुल्क अधिकारी ने बताया कि दिल्ली निवासी फैजुद्दीन और लखनउ निवासी मोहम्मद मुजामील अंतर्राष्ट्रीय उड़ान से दुबई से यहां पहुंचे थे. हवाई अड्डे पर मेटल डिटेक्टर मशीन द्वारा जांच करने पर दोनों के सोने के बिस्कुट छुपाये जाने का पता चला.
उन्होंने बताया कि दोनों यात्रियों ने कुल 312 ग्राम के सोने के बिस्कुट छुपा रखे थे, जिसकी कुल कीमत 8 लाख 34 हजार रुपये है. उन्होंने बताया कि दोनों यात्रियों को पूछताछ के लिये हिरासत में लिया गया है और गैर कानूनी रूप ये लाये गये सोने को जब्त कर लिया गया है. इस संबंध में कोई गिरफ्तारी नहीं की गई है.