जलगांव. महानगर पालिका के मनपा स्वास्थ विभाग ने १२ सितंबर को सुबह ११ बजे के करीब शिवाजी नगर रोड, पोलन पेठ परिसर में स्थित दो प्लास्टिक के होलसेल दुकानों पर छापा ड़ालकर १७६ किलो प्लास्टिक जप्त करके दानों दुकानधारकों से ५-५ हजार का र्जूमाना वसुला गया. सरकार ने ५० मायक्रो से जादा प्लास्टिक की थैलीओं पर बंदी लगाई हैं. फिर भी शहर में जादातर दुकानों पर प्लास्टिक थैलीयों का प्रयोग किया जा रहा हैं. बंदी होकर भी प्लास्टिक थैलीयों का माल बाजार में आ रहा हैं. मनपा विभाग के स्वास्थ विभाग ने होलसेल बिक्रेता श्रीराम प्लास्टीक से ८१ किलो और शिव पार्क दुकान से ८५ किलो प्लास्टिक जप्त किया गया. इन दानों दुकान मालिकों को ५-५ हजार का र्जूमाना लगाया गया हैं. इन कारवाई में प्रभारी अधिकारी सालुंखे, स्वास्थ अधिक्षक नेमाडे, अत्तरदे, बडगुजर, रामजी आदि शामिल थे.
आबतक स्वास्थ विभाग से प्लास्टिक जप्त पर सबसे बडी कारवाई की गई हैं. शहर में अभी भी छोटे-बड़े व्यापारी के पास प्लास्टिक की थैलिया हैं. तथा इसका प्रयोग बाजार में बड़े पैमाने पर किया जा रहा हैं. इन सभी पर कारवाई करने मांग हो रही हैं. स्वास्थ अधिकारी ने भी इससे पहले प्लास्टिक थैलियों पर कारवाई की थी.