जलगांव. मानव विकास कार्यक्रम अतंर्गत जिला परिषदे के पाचवी से आठवी तक २०० स्कुलों को ८०० बेंच वितरण करने का प्रस्ताव जिलाधिकारी किशोरराजे निंबालकर ने मान्यता दी हैं. जिन तहसिल में मानव विकास निर्देशांक कम हैं, उन तहसिल में मानव विकास निर्देशांक बढाने के लिए शिक्षा, स्वास्थ एवं आय बढाने की योजना चलाने का निर्णय सरकार ने लिया हैं. इसके अनुसार मानव विकास कार्यक्रम की समिक्षा बैठक जिलाधिकारी निंबालकर की अध्यक्षता में जिलाधिकारी कार्यालय में संपन्न हुई. इस बैठक में जिला शल्य चिकित्सक डा. एन. एस. चव्हाण, जिला नियोजन अधिकारी (मानव विकास) व्ही. एस. राणे, जिला स्वास्थ अधिकारी डा. बी. आर. पाटील, उप मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बी. ए. बोटे, आर. आर. तडवी, शिक्षणाधिकारी बी. जे. पाटील आदि उपस्थित थे. जिले के चालीसगाव, चोपडा, जामनेर, बोदवड, मुक्ताईनगर, अमलनेर व एरंडोल इन सात तहसिल के क वर्ग नगरनिगम और बड़े गाव की माध्यमिक व उच्च माध्यमिक स्कुलों में 71 अभ्यासिकां का काम शुरू होने की जानकारी बैठक में दी गई. ग्रामीण इलाकों के सभी लड़कीयों को 12 वी तक शिक्षा ले सके इसलिए गाव से स्कुल के दौरान यातायात की सुविधा उपलब्ध होने के लिए सात तहसिल के हर सात इसतरह ४९ बस शुरू करने की जानकारी राज्य परिवहन मंडल के अधिकारी ने दी. तथा विगत साल में ११८ लड़कियों को साईकल का वितरण किया गया था. उसी तरह इस साल भी १०५ लड़कियों को साईकल वितरण किया जाएगें. षज्ञ महिला डाक्टर की ओर से गर्भवती महिलों की तथा ० से ६ माह आयुसमूह बच्चों की स्वास्थ की जाचं की जा रही हैं. अनुसूचित जाती, जमाती, पिछड़ा वर्ग के गर्भवती महिलों की मजूरी की रकम देने के लिए तथा उनके आधारकार्ड की जानकारी जल्द से जमा करने के निर्देश जिलाधिकारी ने इस बैठक में दिए. इस कार्यक्रम के अंतर्गत जिले में १६ अंगणवाडी इमारत निर्माण का काम शरू हैं. उस में से १४ काम पूरा होने की जानकारी बैठक में दी गई. इस बैठक में सात तहसिल के गुटविकास अधिकारी एवं तहसिल मेडिकल अधिकारी मौजुद थे.