जलगांव. शहर के मध्यवर्ती परिसर में स्थित महात्मा फुले मार्केट में अतिक्रमण मुहिम दौरान माल जब्त करने से अतिक्रमण कर्मचारी एवं हॉकर्स में हंगामा होकर भागदौड मची थी. इससे परिसर में तणाव निर्माण हुआ था. अतिक्रमण दस्ते के मारपिट में हॉकर्स घायल होने का आरोप संगठन ने किया हैं. तथा दस्ते के कर्मचारी को मारपीट की शिकायत पालिका अतिक्रमण विभाग ने पुलिस में की हैं. महापालिका का अतिक्रमण निर्मूलन विभाग के दस्ते की ओर से शहर में नो हॉकर्स झोन जगह पर अतिक्रमण निकालने की मुहिम शुरू की हैं. इस अतंर्गत गुरूवार के दिन फुले मार्केट में दोपहर १ बजे के करीब अतिक्रमण निर्मूलन विभाग का दस्ता कारवाई करने के लिए जाने पर गेट नंबर दो के पासवाले पुटपाथ पर बैठ बिके्रताओं पर कारवाई करने का शुरूवात की गई. इससमय कर्मचारी सामान जब्त करते समय बिक्रेता एवं कर्मचारीयों ने विवाद होकर उसके रूपांतर मारपिट में हुआ. इसमें मनपा कर्मचारी शांताराम सपकाले को एक बिक्रेता ने मारपिट करने को शुरूवात करने का अतिक्रमण विभाग ने कहां हैं. कर्मचारी को बिके्रता मारते हुए दिखाई देने पर सभी कर्मचारीयों ने जाकर मारपिट करनेवाले बिके्रता को पकडा. तथा हुए घटना में चंद्रकांत दत्तू महाजन इसका सीर में चोट लगने से वहं घायल हुआ है. उसे तात्काल जिला अस्पताल में इलाज के लिए दाखिल किया गया हैं. तथा बिक्रेता को पकडकर मनपा कर्मचारीयों ने पुलिस स्टेशन में जमा किया हैं. तथा सरकार काम रूकावट लाने के लिए सचिन दत्तू महाजन इस बिके्रता पर मामला दर्ज किया गया हैं.
– शहर पुलिस स्टेशन में भीड़
शहर पुलिस स्टेशन में अतिक्रमण निमूर्लन दस्ते के कर्मचारीयों को मारपिट करनेवाले बिके्रता को पकडकर जमा किया. इससमय बिके्रताओं ने बडे पैमाने पर पुलिस स्टेशन में भीड करके प्रकरण बाहर ही खत्म करने का प्रयास कर रहे थे. तथा अतिक्रमण निर्मूलन विभाग अधिक्षक एच.एम.खान ने पुलिस स्टेशन में आकर शिकायत दर्ज की हैं.
– मनपा कर्मचारियों ने हॉकर्स को पीटा
फुले मार्केट में अतिक्रमण निकालते समय हॉकर्स व मनपा अतिक्रमण कर्मचारीयों में विवाद होकर मारपीट में रूपांतरण हो गया. इसमें चंद्रकांत महाजन को मनपा के चार कर्मचारियों ने गंभीर तरीके से मारपीट करके उसे घायल किया. ऐसा चंद्रकांत महाजन ने बताया हैं. बडे भाई दुकान का माल समेट रहा था, तभी यहं प्रकार घटीत हुआ हैं. सीर में गंभीर चोट लगने से उसे जिला अस्पताल में दाखिल किया गया हैं.
तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे