जलगांव (तेज समाचार प्रतिनिधि). महानगरपालिका में 14 फरवरी को बजट प्रस्तुत किया गया, किन्तू कुछ कारणों के कारण स्थायी सभा खारिज की गई थी. 28 फरवरी को स्थायी सभा लेकर स्थयी सभापती ज्योती इंगले ने जल कर व सम्पत्ती कर बढ़ोत्तरी अस्वीकार कर पहले का 746 करोड़ 2 लाख 10 हजार के अलावा अधिक 883 करोड़ का बजट प्रस्तुत किया गया.
मनपा की दुसरी मंजिल पर स्थायी सभा ली गई. इस बीच उपायुक्त लक्ष्मीकांत कहार, नगरसचिव सुभाष मराठे उपस्थितथे. स्थायी में वर्ष 2017-18 का सुधारित एवं 2018-1९ का अनुमानपत्रक प्रस्तुत किया गया. इससे पूर्व प्रस्तुत हुए बजट में जल कर व सम्पत्ती कर बढ़ाया गया था. जिसमें सुधार कर जल कर व सम्पत्ती कर के अधिक दाम अस्वीकार कर आज का बजट रखा गया. इस दौरान कुछ भाजपा पार्षदों ने विरोध दर्शाया. भाजपा पार्षदा उज्वला बेंडाले ने परिवहन सेवा बंद है, उसे तत्काल शुरू करने, कम दाम में बस सेवा शहरवासियों को मिलने, जी.पी.ए. सेवा बंद है, केवल खर्च किया जाता है किन्तू इस्तेमाल शुन्य होने की बात कही. साथ ही पुराने बगीचे है, उनकी ओर भी ध्यान देने, जनता की शिकायत के लिए कॉल सेंटर सेवा बंद है. नई नालियां, नए शौचालय, नए रास्ते व मरम्मत के लिए प्रत्येकी 5 करोड़, कम्प्युटरराईज प्रभाग समिती कार्यालय की इमारत, बगीचे, चौराह सौदर्यंकरण के लिए प्रत्येकी 2 करोड़, नई इमारत के लिए 3 करोड़, आवाजाही सुविधा के लिए 1 करोड़ इस प्रकार से बजट प्रस्तुत किया गया.