जलगांव(तेज समाचार संवाददाता ):वृक्ष प्राधिकरण समिती की सभा बारबार तहकुब होना, इस्तीफा देकर भी सभा को बुलाना आदि प्रकारो से नाराज हुए मनसे के पार्षद नितीन नन्नवरे इन्होंने उपायुक्त चंद्रकांत खोसे इनके दप्तर में जाकर उनके गले में आलू की माल डालने का प्रयास करने की घटना मंगलवार की दोपहर घटीट हुई हैं। महापालिका वृक्ष प्राधिकरण समिती की सभा मंगलवार की दुपारी 12 बजे मनपा के तेरावे मंजिल पर उपायुक्त चंद्रकांत खोसे इनके दप्तर में आयोजित की गई थी। इससयम समिती के सदस्य पृथ्वीराज सोनवणे व राजीनामा दिए सदस्य नितीन नन्नवरे यहं 11 बजकर 45 मिनिट से उपायुक्त तथा समिती के अध्यक्ष चंद्रकांत खोसे इनके दप्तर के बाहर आए थे। इससमय खोसे के दप्तर को टाला होने से सदस्य बाहर ही बैठे हुए थे। इससे पहले ५ दिसंबर को वृक्ष प्राधिकरण समिती की बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में सदस्य 15 मिनिट देर से आने से उपायुक्त खोसे ने यहं सभा तहकुब करने का निर्णय लिया था। इससमय उपस्थित सदस्यों ने तीव्र शब्दों में नाराजगी व्यक्त की थी। तथा सभा होने से काम छोडकर मनप में आए मनसे के पार्षद नितीन नन्नवरे इन्होंने उसी समय वृक्ष प्राधिकरण समिती के सदस्यत्व का इस्तीफा खोसे इनके पास सुपूर्त किया था। अन्य सदस्यों ने भी नाराजगी व्यक्त करके इस्तीफा देने का इशारा दिया था। मंगलवार को तीसरी बार यहं तहकुब सभा बुलाई गई थी। इससयम अधिकारी देर से आए तो केवल संजय पाटील यहं एकही प्रभाग समिती अधिकारी मौजुद थे। उपायुक्त आने पर उनके दप्तर में सदस्य गए। इससयम नितीन नन्नवरे इन्होंन मैने इस्तीफा देने पर भी फिर से बैठक का निमंत्रण क्या दिया? ऐसा पुछकर उन्होंने आलू की माल उपायुक्त खोसे के गले में डालने का प्रयास किया। खोसे ने नन्नवरे के दोनों हाथा पकडकर उन्हें निचे बैठने की सुचना की लेकिन वहं वहां से बाहर चले गए।
धमकी देने की शिकायत
इससयम उपायुक्त खोसे यहं अपने से गलत भाषा में बात की एवं ऐसा करना महंगा पडेगा, ऐसी धमकी भी देने की जानकारी नितीन नन्वरे ने दी हैं। प्रशासन को वृक्ष प्राधिकरण की विषयों के बारे में गंभीर नाही होने से हमने इस्तीफा दिया था। ऐसा भी उन्होंने बताया।
नितीन नन्नवरे इनका बात करने का तरीका अच्छा नही था। फिर भी मेने संयम नहीं छोडा। उनके समिती सदस्य पद का राजीनामा मंजुर करने का अधिकारी हमें हैं या नही? इसका अहवाल मंगवाने से इस्तीफा मंजुर नहीं हुआ हैं। इसलिए उन्हें बैठक का निमंत्रण दिया गया था- चंद्रकांत खोसे, उपायुक्त
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे