जलगांव. कृषि विभाग के माध्यम से उन्नत खेती-समृद्ध किसान मुहिम 2017-18 अंतर्गत राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, कृषि यांत्रिकीकरण उपअभियान, राष्ट्रीय अन्न सुरक्षा अभियान तथा फलोत्पादन यांत्रिकीकरण में ट्रॅक्टर 11, रोटोव्हेटर 2, कपास परहाटी श्रेडर 1 आदि का वितरण मंत्री गुलाबराव पाटील, सहकार राज्यमंत्री के हाथों १६ अगस्त को जलगांव के प्रशासकिय इमारत के मैदान में किया गया। इस समय कपास परहाटी श्रेडर का प्रयोग कपास परहाटी निकालने का खर्च कम करके अपने जमिन में सेंद्रिय खात का प्रयोग कर उत्पादन खर्च कम करने का आवाहन मंत्री पाटील ने किया। इस कार्यक्रम में जिला अधीक्षक कृषी अधिकारी, जलगांव विवेक सोनवणे, तहसिलदार, अमोल निकम, तहसिल कृषी अधिकारी विजय भारंबे, चंद्रकांत पाटील जिलाध्यक्ष, जलगाव शिवसेना, जलगांव तहसिल प्रमुख नाना सोनवणे, तुषार महाजन, उपसभापती डा. कमलाकर पाटील, प्रतापराव पाटील, महानगर प्रमुख गणेश सोनवणे, किशोर चौधरी, नवल पाटील, प्रविण पाटील, पवन सोनवणे, जि.प. सदस्य, नंदकुमार पाटील, पं.स.सदस्य, नानाभाऊ पाटील तहसिल अध्यक्ष शिवसेना व इतर सभी लाभार्थी किसान उपस्थित थे।