जलगांव(तेज समाचार संवाददाता ):स्थानिय अपराध शाखा की ओर से बुधवार १३ दिसम्बर को जाली देसी कट्टा एवं रिव्हालव्हर बनाने की भट्टियां नष्ट की गई। विस्तृत जानकारी के अनुसार विगत ११ दिसम्बर को स्थानिय अपराध शाखा के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल कुराडे को प्राप्त गुप्त जानकारी के आधार पर वैजापुर तहसील चोपडा में अजयसिंह कल्याणसिंह बर्नाला निवासी उमर्टी ता. वरला जिला बडवाणी से ८३ हजार रुपये कीमत के दो देसी रिव्हालवर एवं एक जाली कट्टा तथा 3 जिंदा कारतुस बरामद किये गए थे।
इस मामले में अपराधी को चोपडा न्यायालय ने दो दिन की पुलिस हिरासत में भेजा था। पुलिस हिरासत में अपराधी की कड़ी जांच करने पर अपराधी अजयसिंह कल्याणसिंह बर्नाला उम्र २१ निवासी उमर्टी ने उमर्टी परिसर के जंगल में होने वाले बैलबुड्या नाले के किनारे नकली हथियार तैयार करने के लिये लगाई हुई भट्टी दिखाई। एवं इस जगह पर देसी कट्टा एवं रिव्हालव्हल बनाने की बात कबुली। इस दौरान पुलिस ने ३० हजार रुपये कीमत की देसी पिस्तौल बरामद कर भट्टी की सामग्री नष्ट की।
इसके साथ ही अपराधी के उमर्टी स्थित घर से और एक २५ हजार रुपये कीमत का देसी कट्टा भी जब्त किया। इस कारवाई को वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक सुनिल कुराडे के दस्ते के राजेंद्र होलकर, मनोहर देशमुख, उत्तमसिंह पाटील, मुरलीधर आमोदकर, नारायण पाटील, रविंद्र गायकवाड, सतिष हालणोर, महेंद्र पाटील, बापु पाटील, रामकृ ष्ण पाटील, दीपक पाटील, दत्तात्रय बडगुजर, शरद सुरलकर, प्रविण हिवराले आदि ने अंजाम दिया।
“तेज़ समाचार “ को और तेज़ बनाने के लिए पोस्ट को LIKE & SHARE जरुर करे