अकोला(अवेस सिद्दीकी): जी.प.के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष पवार ने जनता दरबार मे पालकमंत्री ना डॉ रणजीत पाटिल ने अपमानित करने का आरोप लगाते हुए मै खुद की इच्छा से निवृत्ती लेने का प्रसार माध्यम से जाहीर करणे की वजह से जिले के साथ राज्य मे खलबल मच गइ है उसी मे काँट्रॅकटर एव इंजिनिअर असोसिएशन ने पत्रकार परिषद ले अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी यह कैसे गलत है बताने का प्रयास किया तथा राजकारणी अधिकारी उनपर दबाव लाने की वजह से अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी ने स्व इच्छा से निवृत्ती लेने का निर्णय लिया है इस वजह से जि.प.राजपत्रित अधिकारी संघटना पवार के पिछे निडरता से खडे है तथा उनके समर्थन मे आज 16 फरवरी से दो दिन सामूहिक रजा पर जाने का निर्णय लिया है तथा आज सुबाह 11बजे मुख्य कार्यकारी अधिकारी को निवेदन देने की मालूमात सोशल मीडिया द्वारा राजपत्रित अधिकारी संघटना ने दि है