पुणे (तेज समाचार प्रतिनिधि). नये वर्ष का आनंद सभी को लेना चाहिए, समाज के लिये इमानदार बने, हमेश अच्छा बनकर अच्छे कर्म करने चाहिए. यह संदेश जे. पी. वासवानी ने सिंधी बांधवों को चेटीचंड कार्यक्रम में दिया.
पिंपरी के नवमहाराष्ट्र स्कूल के ग्राउंड पर चेटीचंड कार्यक्रम का लुफ्त सिंधी समाज ने उठाया. इस समय विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था. इस कार्यक्रम में तारक मेहता का उल्टा चष्मा फेम सोनालिका जोशी (माधवी भिडे) और अंजली मेहता (नेहा मेहता) को देखने लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी. कई लोगों ने उनके साथ सेल्फी भी ली.
संयोजक प्रियदर्शनी सोशल ग्रुप की ओर से जे.पी. वासवानी को सम्मनित किया गया. इस समय जे. पी. वासवानी ने नागरिकों को मार्गदर्शन किया. इस समय ग्रुप के अध्यक्ष जवाहर कोटवानी, घनश्याम सुखवानी, सुनील अडवाणी, नगरसेविका ऊषा वाघेरे, संदीप वाघेरे, डब्बू वासवानी, नरेश वाधवानी, ब्रम्हकुमारी सुरेखा, अनिल भांगवानी के साथ आदि बड़ी संख्या में सिंधि बांधव उपस्थित थे. भाविकों ने महाप्रसाद का लाभ लिया.