धुलिया (तेज समाचार प्रतिनिधि):धुलिया केंद्रीय विद्यालय के छात्राओं ने नागपुर स्थित कामठी टे टे चैंपियंस एकेडमी के खिलाड़ियों ने मुंबई विभाग पर वर्चस्व कायम .कामठी में 23 अप्रैल से 25 अप्रैल तक मुंबई विभागीय स्तर पर केंद्रीय विद्यालय का टेबल टेनिस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया था । जिस में धुलिया केंद्रीय विद्यालय के खिलाड़ियों ने विजेता तथा उपविजेता पद टेबल टेनिस कोर्ट पर अतुल्य खेल का प्रदर्शन धुलिया चैंपियंस एकेडमी के 14 साल लड़कियों के गुट में यशस्वी ओसवाल तेजस्वीनी बच्छाव ने कास्य पदक प्राप्त किया है । इसी तरह यशस्वी ओसवाल तेजस्वीनी बच्छाव ने रौप्य पदक भी हासिल किया है 17 साल के गुट में मंजिरी बरीदे,आदिती पाटील ने कास्य पदक प्राप्त किया है । 17 लड़को में मयुर चौधरी ने सुवर्ण पदक जीता है ।
19 साल लड़को में दिपेश सोनवणे कास्य पदक पर कब्जा जमाया है । इस सफलता पर टेबल टेनिस कोच श्रीकांत देशपांडे का मार्गदर्शन खिलाड़ियों को मिला है । इस सफलता पर केंद्रीय विद्यालय के अध्यापक गणों ने छात्राओं का अभिनंदन किया है ।
