मुंबई (तेज समाचार प्रतिनिधि) दक्षिण भारतीय अभिनेत्री सीरत कपूर का एक फोटोशूट काफी चर्चा में हैं. काफी बोल्ड अंदाज के इस फोटोशूट को काफी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं. सीरत ने अपने इंस्टाग्राम पर इसकी एक तस्वीर शेयर की है.
सीरत कपूर ने अपनी ये बोल्ड तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की और लिखा ‘राजसी अंदाज और स्टायलिश’। इस तस्वीर में वह शाही अंदाज में गहनों और बिना बाजू के एक फर कोट जैसा कुछ पहने दिख रही हैं लेकिन वो काफी रिवीलिंग और बोल्ड है।
विदित हो की सीरत कुछ दिनों में नागार्जुन की फिल्म ‘राजू गारी गधी 2’ में नजर आएंगी. बताया जा रहा है की सीरत कपूर एक्टिंग के अलावा डायरेक्शन की बारीकियां भी सीख चुकी हैं। उन्होंने रणबीर कपूर की फिल्म ‘रॉकस्टार’ में इम्तियाज अली को सहयोग भी किया था।
03 अप्रेल 1993 को केन्या के मोबासा में जन्मी सीरत ने महिंद्रा , अपोलो इंटेक्स जैसे ब्रांड के विज्ञापनों में भी हाँथ आजमाए हैं.