रीवा (तेज समाचार प्रतिनिधि). शव लेकर छत्तीसगढ़ से उत्तर प्रदेश की ओर जा रही एक तेज रफ्तार कार असंतुलित होकर आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. मऊगंज के खटखरी में गुरुवार सुबह हुए इस भीषण सड़क हादसे में दो लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई एवं दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
मिली जानकारी के अनुसार छत्तीसगढ़ से शव लेकर उत्तरप्रदेश की ओर जा रही तेज रफ्तार मारुति कार गुरूवार की प्रातः 6 बजे अनियंत्रित होकर ट्रक में पीछे से जा घुसी. जिसमें चालक समेत दो ने मौके पर ही दम तोड़ दिया एवं दो अन्य घायलों को संजय गांधी अस्पताल रीवा के लिए रेफर किया गया है. टक्कर इतनी जबरजस्त थी कि एक मृतक का शव कार में ही फंस गया, जिसे कटर से काटकर निकाला गया.