मुंबई. गांधी विचार मंच एवं मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ सेल की ओर से बोरीवली पश्चिम स्थित आनंद नंदन हाल में जरूरतमंदों को कंबल एवं अन्य जरूरी घरेलू सामग्री का वितरण किया गया. गांधी विचार के अध्यक्ष मनमोहन गुप्ता ने जरूरतमंदों को सामग्री का वितरण किया. उन्होंने कहा कि मुंबई कांग्रेस वरिष्ठ सेल की जिम्मेदारी मिलने के बाद हमारी टीम मुंबई के उपनगरों के बुजुर्गों की गणना कर रही है.
गणना पूरी हो जाने के बाद वरिष्ठों की सूची तैयार की जाएगी. इसके बाद इसे 3 वर्गों में बांटा जाएगा. आर्थिक रूप से सम्पन्न बुजुर्गों को धन की व्यवस्था की जिम्मेदारी दी जाएगी. इसके बाद जो बुजुर्ग शारीरिक रूप से सुदृढ़ एवं मजबूत होंगे, उन पर भाग-दौड़ की जिम्मेदारी दी जाएगी. तीसरी सूची असहाय, गरीब एवं जरूरतमंदों की तैयार की जाएगी. ऐसे लोगों को समय-समय पर घरेलू एवं अन्य जरूरी वस्तुओं का वितरण किया जाएगा. इसकी शुरुवात बोरीवली के आनंद नंदन भवन से शुरू की गई है. उन्होंने कहा कि हमारी संस्था गांधी विचार मंच भी ऐसे कार्यों में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेती है. इस समय स्नेहलता गुप्ता, राजीव गुप्ता, जय प्रकाश पांडेय, ईश्वर लाल सिंह एवं कई लोग उपस्थित थे.
