धुलिया (तेज़ समाचार प्रतिनिधि): धुलिया और नंदुरबार जिला सहकारी बैंक अच्छी प्रगतीपर होने के पिछे चेअरमन राजवर्धन कदमबांडे, सभी संचालक मंडल, सीईओ धीरज चौधरी, भी अधिकारी एवंम कर्मचारियोंने परिश्रम कर बैंकको स्थिरता एवंम विकास की गती दिलाई। जिसके लिये सभी बधाईपात्र होने की बात कहते हुए जिला सहकारी बैंक मे आधुनिक तकनिकी का इस्तेमाल करके ग्राहक, किसान आदीओंके लिये एटीएम की सुविधा उपलब्ध कराना सभी के लिये आनंद की बात होने को कहा। साथ ही फिलहाल आंदोलन अपमान जनक बाते करना यह तहसिल बिगडाने का काम है। साथ ही 30 साल से ईमानदारी और लगन से तहसिल विकास के लिये दिन रात जी तोड मेहनत करने का प्रतिपादन भूतपूर्व शिक्षा मंत्री एवम विधायक अमरिशभाई पटेल ने शिरपूर की मुख्य शाखा में आयोजित कार्यक्रम के दौरान किया।

धुले और नंदुरबार जिला मध्यवर्ती सहकारी बैंक की धुलिया की तरफ से शिरपूर के मुख्य शाखा में एटीएम का केंद्र का उद्घाटन यहा अमरिशभाई पटेल के हातो किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विधायक काशिराम पावरा थे । जिला बैंक संचालक प्रभाकर चव्हाण, नाबार्ड व्यवस्थापक विवेक पाटील, शुगर मिल चेअरमन माधवराव पाटील, कृषी उपज मंडी सभापती नरेंद्रसिंग सिसोदिया, शिरपूर एज्यू. सोसा के उपाध्यक्ष राजगोपाल भंडारी, संगिता मोरे, संजय पाटील, धिरज पाटील आदी प्रमुख अतिथी के तौरपर उपस्थित थे।
भूतपूर्व शिक्षा मंत्री अमरिशभाई पटेल ने आगे कहा की, सहकार क्षेत्र में निःस्वार्थ, पार्टी भेद भूल के काम करना पढता है। और वह काम बैंक के संचालक, चेअरमन, अधिकारी, कर्मचारियोंने बखुबी निभाने की वकालत भी की। वहीं शिरपूर शुगर मिल शुरू करने को लेकर पुरजोर कोशिश करनेपर जोर दिया जा रहा है, लेकिन बडी समस्या होने को लेकर सभी को मालुमात हो ने के बावजूद बदनाम करना, आंदोलन करना क्या यह तहसिल विकास के लिये उचित होने का प्रश्न उपस्थित करते हुए घरमे 210 रूपये मिलने की अफवाह एवंम चर्चा होना आदी बाते भावनाविवश होकर अमरिशभाई पटेल ने की। अगर ऐसा कुछ गैरकानूनी गफला होता है तो यह मेरे लिये आखिरी क्षण होने की बात कही। साथ ही मै और काशिराम पावरा किसीका एक रूपया भी नही खाने की बात कहते हुए, अगर खाया है? तो बता दे ऐसा आवाहन भी किया।
भाजपा को आडे हाथों लेते हुए सत्ता मे रहनेवालोंने पिछले चार सालोंमे नागरिकों के लिये क्या किया? और भाजपा जिलाध्यक्ष एवंम सांसद ने शुगरमील शुरू करने को लेकर क्या प्रयास करने का सवाल भी उपस्थित किया। अपने प्रास्ताविकमे बैंक के सीईओ धीरज चौधरी ने किसानों को एटीएम सुविधा का लाभ लेनेका आवाहन किया। वहीं नाबार्ड के विवेक पाटीलने एटीएम की तकनिकी के बारेमे मार्गदर्शन किया। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन और आभार व्ही. जे. पाटील ने माने।

