दतिया (तेज समाचार प्रतिनिधि). मध्यप्रदेश के दतिया जिले के सेंवढ़ा में बुधवार की दोपहर एक घर में जोरदार धमाका हुआ. यह धमाका इतना जबरदस्त था कि दो मकानों के परखच्चे उड़ गए और एक ही परिवार के 5 लोगों सहित 7 की मौत हो गई. घटना के तुरंत बाद ही पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच कर राहत और बचाव कार्य आरंभ कर दिया है. पुलिस के अनुसार मृतकों की संख्या बढ़ सकती है.
पुलिस के अनुसार इस घर में राशिद खान नामक व्यक्ति का परिवार रहता था. बताया जाता है कि यह परिवार पटाखे बनाने का काम करता था. इसलिए घर में बारूद रखा हुआ रहता था. धमाके बाद पूरा घर गिर गया है. राशिद खान का शरीर पांच टुकड़ों में बंट गया था. घर से दो सौ मीटर दूर तक शवों के टुकड़े बिखरे पड़े थे. मलबा हटाया जा रहा है. सूचनाओं के मुताबिक प्रशासन इसे एक सामान्य घटना से अलग होकर भी देख रहा है और आतंकी कनेक्शन की भी जांच की जा रही है.
आसपास के घरों को भी आंशिक तौर पर नुकसान हुआ है. अभी तक एक शख्स को जिंदा निकाला जा चुका है. कहा जा रहा है कि दीपावली के मौके पर पटाखे बना कर यह परिवार बेचता था. इसलिए घर में बारूद रखा हुआ था. यह पता नहीं चल सका है कि बारूद में आग किस तरह लग गई.