पुणे. आगे-आगे एक नाबालिग युवक दौड़ रहा था और उसके पीछे हाथ में कोयता लेकर एक व्यक्ति और एक लड़की दौड़ रही थी. युवक के चेहरे पर खौफ छाया हुआ था, तो उसके पीछे दौड़ रहे व्यक्ति और उसके साथ ही लड़की के सिर पर खून सवार था. आंखों में क्रोध था. तभी लड़खड़ा कर युवक गिर गया और इसी पल का फायदा उठाते हुए उस व्यक्ति ने और लड़ने कोयते से युवक पर हमला कर दिया. कुछ ही देर में खून से लथपथ युवक ने वहीं दम तोड़ दिया.
यह किसी फिल्म का दृश्य न हो कर एक खौफनाक हकीकत थी, जो कि नीरा नृसिंहपुर गांव में घटी. इस घटना की पृष्ठभूमि में जो घटना सामने आयी है, उसके अनुसार अपने रिश्ते की नाबालिग लड़की से एक नाबालिग युवक द्वारा दुष्कर्म के मामले में 10 अप्रैल को पीड़ित ने शिकायत दर्ज कराई थी. इस मामले में पुलिस ने नाबालिग युवक को हिरासत में लिया था. बालन्यायालय ने आरोपी नाबालिग होने के कारण उसकी जमानत मंजूर की थी. आरोपी को जमानत मिलने से पीड़ित और उसके पिता काफी नाराज थे. इन दोनों की नाराजगी को देखते हुए आरोपी के माता-पिता ने उसे इंदापुर के छात्रावास में भेज दिया था. हाल ही में परीक्षा खत्म होने के कारण वह अपने घर आया था. वारदातवाले दिन आरोपी जब अपने घर में ही था, तब पीड़ित और पीड़ित का पिता दोनों आरोपी के घर में घुस गए. आरोपी के परिजनों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया, तो उन्होंने उन पर भी कोयते से हमला कर दिया. घर में शोरशराबा सुन कर आरोपी पीछे के दरवाजे से भागने लगा. उसे भागते देख कर दोनों उसके पीछे भागे. आरोपी युवक अपने प्राण बचाने के लिए जी जान से गांव के चौक की ओर भाग रहा था. तभी वह लड़खड़ा कर गिर गया. इसी समय पीड़ित लड़की और उसका पिता हाथों में कोयता लेकर वहां पहुंच गए और जमीन पर गिर पड़े युवक पर एक के बाद एक कई वार किए. इस हमले में खून से लथपथ युवक ने वहीं घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. आरोपी युवक की हत्या के बाद पिता-पुत्री घटनास्थल से फरार हो गए. इसके बाद मृतक की मां ने पिता-पुत्री के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस दोनों की तलाश कर रही है.