अनेकों को मिलेगा रोजगार, ५ हजार करोड़ खर्च का प्रकल्प
जलगांव(तेज़ समाचार प्रतिनिधि):दीपनगर के नियोजित जगहपर ६६० मेगावॅट क्षमता के एवं करीब ५ हजार करोड रूपए खर्च का प्रकल्पों को मुंबई में हुई बोर्ड संचालकों की बैठक में अंतीम मंजुरी दी गई। तथा सभी निविदां की प्रक्रियां भी पूरी हुई हैं। भारत हेवी इलेक्ट्रीकल लि.कंपनी को पांच हजार करोड रूपए खर्च का काम भी दिया गया हैं। बोर्ड संचालक की बैठक में मंजुरी ना होने से काम को मुहूर्त नहीं मिल रहा था।
विधायक संजय सावकारे के कागदपूर्ती को सफलता
२०११ में मंजूर हुए इस प्रकल्प काम शुरू नहीं होने से विधायक संजय सावकारे ने विधानसभा में यहं मुद्दा रखकर सभागृह का ध्यान आकर्षित किया था। विधायक ने भी प्रकल्प शुरू होने के लिए समर्थन करने से उनके प्रयास को सफलता मिली हैं। राज्य की बिजली इस प्रकल्प के माध्यम से आपूर्ती की जाएगी। तहसिल के बेरोजगारों को भी रोजगार उपलब्ध होनेवाला हैं।