नई दिल्ही:सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी न ने पिछले साल महाराष्ट्र के कोंकण में हुई एक घटना का जिक्र करते हुए बताया कि सावित्री नदी पर अंग्रेजों के जमाने में बने एक पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की वजह से दो सरकारी बस और कुछ निजी वाहन नदी में गिर गए थे।इस घटना के बाद उनके मंत्रालय ने देश के सभी पुलों का डाटा संग्रह का काम शुरू किया, जिससे कि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।
उन्होने कहा कि देश के विभिन्न हिस्सों में 100 से अधिक पुल क्षतिग्रस्त होने की कगार पर हैं। इन पुलों पर तत्काल ध्यान देने की जरूरत है।