धुलिया (तेज़ समाचार के लिए वाहिद ककर ):दोंडाईचा नाबालिग दुष्कर्म की सी ई ड़ी जांच कराने की मांग दोंडाईचा परिसर के नागरिकों ने गुरुवार को तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा दुष्कर्म करने के आरोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। दुष्कर्म मामले की निष्पक्ष जांच हेतु CID जांच शुरू कराने की भी मांग की गई है ।
दोंडाईचा की एक पांच वर्षी नाबालिग को बहला फुसला कर ले जाने व उसके साथ दुष्कर्म करने वाले मुख्य आरोपी को गिरफ़्तार नहीं होने पर रोष जताया हैं । नागरिकों ने सौपे ज्ञापन में बताया है कि इस दुष्कर्म मामले में दोंडाईचा स्थित ज्ञानोपासक शिक्षण संस्थान को बदनाम करने का षड्यंत्र रचे जाने की बात कही ।]
तहसीलदार को जांच का सौंपा ज्ञापन
नाबालिक के साथ की दुष्कर्म का निषेध व्यक्त किया गया तथा आरोपी युवक को गिरफ़्तार कर CID इंवेस्टिगेशन करा कर पूरे मामले की निष्पक्ष जांच शुरू करने और ज्ञानोपासक शिक्षण संस्थान के पूर्व मंत्री हेमंत देशमुख आदि संस्था चालको को राजकीय द्वेष के कारण फसाया गया है । उन पर निराधार आरोप लगाया गया है । इस दौरान तहसीलदार को ज्ञापन सौंपते हुए कॉंग्रेस तथा राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के पदाधिकारी बड़ी संख्या में उपस्थित थे जिसमेशाम कांत सनेर ज्ञानेश्वर भामरे रावसाहेब पवार विट्ठल गिरासे चौधरी समाज जिला अध्यक्ष लालचंद चौधरी प्रकाश पाटिल शरद पाटिल साहेबराव खरकार सुरेश देसले ने की है ।